Maruti Suzuki Dzire: देश में सेडान कार की लिस्ट में सबसे ऊपर अगर किसी कार का नाम हैं तो वो हैं Maruti Suzuki Dzire, फ़िलहाल इस कार ने फिर से कई हजारो यूनिट की बिक्री हासिल कर नंबर 1 सेडान कार बन चुकी हैं। कार में आपको काफी सही कीमतों पर ही बढ़िया फीचर्स और मजेदार पावर के साथ माइलेज मिल जाता हैं।
इंटीरियर और सेफ्टी
Maruti Suzuki Dzire में आपको मिलने लगता हैं एक 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट भी करता हैं। बाकी कार में क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट जैसी सुविधाएं भी जोड़ी हैं। सेफ्टी के लिए Maruti Suzuki Dzire में आपको रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ESC) के साथ रियर व्यू कैमरा मिल जाता हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Maruti Suzuki Dzire में आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 90bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही CNG वेरिएंट में यह इंजन 77bhp की मैक्सिमम पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। इस इंजन के साथ आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांस्मिसन का ऑप्शन मिलता है।
26km तक का माइलेज
माइलेज की बात करे तो Maruti Suzuki Dzire में इस इंजन द्वारा किफायती माइलेज मिल जाता हैं। कार के मैनुअल वेरिएंट द्वारा 24 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके आटोमेटिक वेरिएंट में आपको 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये से रहती हैं वही इसके टॉप मॉडल के लिए यह लाख रुपये तक जाती है। इसका मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों से होता है।
यह भी पढ़े –
कुछ दिन का और इन्तजार ! अपडेटेड मॉडल के साथ जल्द मार्केट में भूचाल मचाएगा Kia Carnival MPV 2024 कार
MG ने अपने बेमिसाल SUV पर दे डाला लाखो रुपयों का डिस्काउंट, जेब में पैसा बचाना हैं तो अभी उठा लो
Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील
Ola और iQube का बाप है Ampere Nexus का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 136km रेंज बना देगी दीवाना