Kia Carnival MPV 2024: अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सब्र करें क्योंकि कुछ दिनों के अंदर आपके लिए Kia एक बेहतरीन अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है जो शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से लैस होगा, हम बात कर रहे हैं Kia Carnival MPV 2024 की जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में तहलका मचाकर रख देगी।
Kia Carnival MPV 2024 के फीचर्स
Kia Carnival MPV 2024 में आपको 12.3-इंच टचस्क्रीन स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले जैसे अन्य कई सुविधाओं के साथ इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा।
Kia Carnival MPV 2024 की खासियत
Kia Carnival MPV 2024 कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि Kia Carnival MPV 2024 में मौसम के अनुकूल अपने पैसेंजर्स को अच्छा अनुभव प्रदान करेगी। यह गाड़ी 7, 9 और 11 सीटर सेगमेंट के साथ में देखने को मिल सकती है। इस गाड़ी में तीन प्रकार के क्लाइमेट जोन देखने को मिल जाएंगे, इसके अलावा इस कार में रियर सीट पर एंटरटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा, जिससे आपकी ड्राइविंग और भी मजेदार हो जाएंगी।
Kia Carnival MPV 2024 माइलेज
जानकारी के लिए आपको बता दें कि किआ ने Kia Carnival MPV 2024 के माइलेज का खुलासा अभी तक नहीं किया है. आपको बता दें कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से ये कार ना केवल फ्यूल से चलेगी बल्कि बैटरी के जरिए भी फर्राटा भरेगी. पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद है
Kia Carnival MPV 2024 लॉन्चिंग डेट
Kia Carnival MPV 2024 के अपडेटेड मॉडल के लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kia जल्द ही इस गाड़ी को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि इस गाड़ी को साल 2024 के अगस्त/सितम्बर महीने तक लॉन्च कर दिया जाये।
Kia Carnival MPV 2024 की कीमत
नई किआ कार्निवल कार (Kia Carnival MPV 2024 ) की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़े-
Ola और iQube का बाप है Ampere Nexus का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 136km रेंज बना देगी दीवाना
Alto 800 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 2 लाख में अभी घर ले जाओ, जल्दी करो
Honda का फोड़ने भांडा आ गयी हैं Hero Hunk 160R की ये बेमिसाल बाइक, राक्षस जैसा लुक हैं लाजवाब
Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील