Maruti Suzuki Celerio: देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी maruti suzuki ने फ़िलहाल अपने फेमस कारो दमदार डिस्काउंट ऑफर चला रही हैं। maruti suzuki celerio देश में काफी पसंद की जाने वाली कार हैं जो की अब जून 2024 के महीने में डिस्काउंट पर अवेलबल हैं। डिस्काउंट की जानकारी आगे पढ़े।
57 हजार का डिस्काउंट दे दिया
Maruti Suzuki Celerio कार पर आपको जून 2024 के महीने में हजारो रूपए की बचत की जा सकती हैं, फ़िलहाल कंपनी ने इसके CNG वेरिएंट पर आपको पूरे 47.000 रुपयों का डिस्काउंट जारी किया हैं। जबकि इसके मैन्युअल वैरिएंट पर आपको 52,000 रुपयों का डिस्काउंट मिलने वाला हैं और वही इसके आटोमेटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 57,000 रुपयों का डिस्काउंट ऑफर चलाया गया हैं। आगर आप कार लेने चाहते तो अपने नजदीकी Maruti Suzuki डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं।
दमदार पॉवरट्रेन
Maruti Suzuki Celerio में आपको मिल जाता हैं एक 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन, यह एक अच्छा इंजन हैं जो की कार को 67bhp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता है। वही इसी इंजन के साथ CNG वेरिएंट भी उपलब्ध हैं जिसमे आपको 56.7bhp की मैक्सिमम पावर और 82Nm का पीक टॉर्क मिलता है।
36km तक का माइलेज
माइलेज के मामले में भी कार काफी शानदार हैं, Maruti Suzuki Celerio के CNG वेरिएंट में आपको सबसे ज्यादा 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं, वही इसके मैन्युअल और आटोमेटिक वेरिएंट में आपको 24-26 km/l तक का माइलेज मिलता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से रहती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 7.10 लाख रुपये तक जाती है। इसका मुकाबला मारकेट में MG Gloster, Hyundai Aura और TATA Punch जैसे गाड़ियों से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Pulsar की दीवानगी कम कर रही हैं Apache की ये बेमिसाल बाइक, दमदार इंजन ने जीता दिल
Creta का तेल निकाल देती हैं Taigun, जून के महीने में मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, अभी खरीदें
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल
Nissan ने इस SUV पर दे दिया लपक के डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लो फायदा
Mahindra ने इस SUV में कूट कूट कर भर दी हैं ताकत, Creta की धज्जियाँ उड़ाते हैं इसके फीचर्स