Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: स्कूटर एक ऐसा वाहन हैं जिसे नौजवान लोगो के लेकर महिलाओ और बुजुर्गो तक हर कोई चला सकता हैं। लेकिन नए जवान लोगो को स्टाइलिश स्कूटर काफी पसंद आते हैं जिनमे उन्हें माइलेज भी अच्छा खासा मिल जाए। ऐसा ही एक बढ़िया स्कूटर हैं Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid जिसमे आपको स्टाइल के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स और माइलेज देखने को मिल जाता हैं।
125cc का धाकड़ इंजन
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में आपको मिलता हैं 125 cc का चकाचक इंजन मिलता हैं जिसके द्वारा इसे 8.2 Ps की पावर के साथ 10.3 Nm का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं, वही इसके द्वारा 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बढ़िया माइलेज मिल जाता है।
इतने स्मार्ट फीचर्स
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में आपको ब्राइट हैलोजन हेडलाइट और एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। वही डिस्क ब्रेक वेरिएंट में फुल-एलईडी हेडलाइट सेटअप और डिजिटल मीटर मिलता हैं जो की कॉल, SMS और ईमेल अलर्ट को अटेंड करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। Y कनेक्ट ऐप के माध्यम से आपको स्कूटर के मेंटेनेंस और खराबी की चेतावनी दिखती है। 21 लीटर के अंडर सीट स्टोरेज के साथ DRLs भी मिल रहे हैं।
इतनी हैं शोरूम कीमत
बात की जाये भारतीय बाजार में Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमतों की तो यह आपको 85 हजार रूपए से 95 हजार रूपए के बीच मिल जाता हैं। इसमें आपको 3 वेरिएंट मिलते हैं और 4 रंग विकल्प मिल जाते हैं। इसका मुकाबला होंडा डियो 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और सुजुकी एवेनिस जैसे स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े-
Yamaha को टकर देने आई 452 CC की धाकड़ इंजन वाली भोकाली स्टाइलिश बुलेट देखे डिटेल्स
Royal Enfield बाइक ने मचाई मार्केट में ग़दर, धांसू फीचर और एकदम कंटाप लुक के साथ
2 लाख का हैं बजट तो Hyundai की कार होगी आपकी, ऐसे खरीदना होगा, देखिये
कम बजट में मिलेगा अब 8 सीटर कार, धाकड़ फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक
Creta का साइड में लगाने आ गयी Kia की दमदार SUV, सनरूफ ने जीता ग्राहकों का दिल