Jawa 350 का धुआंदार इंजन देता है इस बाइक को धाकड़ पावर, जाने इसकी फीचर डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
Jawa 350

Jawa 350 : जावा भारत में इस तरह की बाइक लॉन्च करता है जिसको देखकर लोग बहुत ज्यादा हैरान हो जाते है क्योंकि यह कम्पनी Royal Enfield जैसे बाइक से सीधा अपना मुकाबला करने के पूरी तरह सक्षम है यह बाइक पॉवरफुल होने के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स भी दिया जाता है जिसकी डिमांड लोगों को ज्यादा होता है तो चलिए Jawa 350 Bike के बारे में जानते है ।

Jawa 350
Jawa 350

Jawa 350 Features

Jawa 350 को बेहतरीन लुक के लिए ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन इसके साथ इसमें कई अनोखा फीचर्स भी दिया जाता है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें पावरफुल इंजन, स्मूथ गियरबॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सस्पेंशन और ब्रेकिंग, आरामदायक सीट, बड़ा फ्यूल टैंक, एलईडी हैडलाइट, ड्यूल ABS , पावरफुल ब्रेक, 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक,गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर आदि जैसे कई फीचर्स दिया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स बहुत ही ज़रूरी है।

Jawa 350 Engine 

Jawa की बाइक Jawa 350 Bike में 344 cc का पावरफुल लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन खास तौर पर जावा के लिए ट्यून किया गया है ताकि बेहतर परफॉर्मेंस दे सके यह इंजन 7,000 RPM पर 22.5 PS की अधिकतम पावर और 5,000 RPM पर 28.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक का यह इंजन पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स आता है ।

Jawa 350 Price 

Jawa 350
Jawa 350

Jawa की यह बाइक इंडिया में कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹2.15 लाख रुपये  से शुरू होता है लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है इसमें ऑन-रोड प्राइस के लिए रोड टैक्स, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन जैसी टैक्स शामिल है Jawa के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।

यह भी पढ़े :

पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल

5 लाख के बजट में पेश है Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कमाल के फीचर्स के साथ देखे डिटेल्स

KTM के शक्तिशाली इंजन और पावर से Yamaha हुई हैरान, लुक भी एकदम खास

Ford Endeavour 2024 का कंटाप लुक कर रहा मार्केट में केहर, धांसू फीचर के साथ पेश होगी ये कार

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
1 Comment