AMO Jaunty Pro : भारत में हर नए दिन कोई न कोई बाइक या स्कूटर लॉन्च होता रहता है लेकिन उसमें से कुछ ही बाइक या स्कूटर लोगो को पसंद आते है AMO Jaunty Pro एक इस तरह की स्कूटर है जो लोगों को बहुत पसंद आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत के साथ लोगों को बहुत कुछ सुविधा देती है तो चलिए हम इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Pro के बारे में जानते हैं.
AMO Jaunty Pro Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते समय कम्पनी ने इसमें बहुत ज्यादा काम किया है यह देखने में बहुत अच्छी लगती है साथ ही ये उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो कॉलेज लोकल क्षेत्र में ट्रेवल करने के लिए लेना चाहते है इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड कंट्रोल स्विच, एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, फास्ट चार्जिंग आदि जैसे कई फीचर्स दिया है।
AMO Jaunty Pro Battery & Engine
Jaunty Pro में 249 W की पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है यह मोटर स्कूटर को अच्छी खासी रफ्तार देने मेंहेल्प करती है और इशमे लिथियम आयन की 72V की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दिया गया है. यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 75 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है इंडिया में बहुत कम इस तरह की स्कूटर लॉन्च हुआ है जो एक बार चार्ज होने के बाद इतना दुरी तय करती है.
AMO Jaunty Pro Price
AMO Jaunty Pro की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 77,228 रुपये है इसका मतलब है कि ऑन-रोड कीमत थोड़ी अधिक होने की संभावना है यह आपके शहर में लगने वाले रोड टैक्स पर निर्भर करता है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव करते है तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया है ।
यह भी पढ़े :
KTM के शक्तिशाली इंजन और पावर से Yamaha हुई हैरान, लुक भी एकदम खास
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Maruti Suzuki Breeza ने मचाया मार्किट में बवाल, धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ