Kia ने पेश की किफायती प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, जल्द ही होगी लांच, 600km नॉन स्टॉप नाप देगी

Mayur Gawhade
4 Min Read

Kia EV3 SUV: दिग्गज कार निर्माता Kia ने फिलहाल अपनी शानदार EV लाइनअप में एक और नयी इलेक्ट्रिक SUV Kia EV3 SUV को पेश कर दिया हैं। यह काफी प्रियमियम Ev9 की तरह ही फील देती हैं लेकिन यह एक बजट रेंज में आने वाली इलेक्ट्रिक SUV होने वाली हैं ऐसा कंपनी का कहना हैं। आइए आपको इस दमदार इलेक्ट्रिक SUV की पूरी डिटेल्स देते हैं।

मॉडर्न लुक वाली इलेक्ट्रिक SUV

Kia EV3 के रियर से देखेंगे तो यहाँ आपको दोनों सिरों पर एल शेप के LED टेललैंप के साथ आकर्षक ब्लैक क्लैडिंग और एक बड़ा बम्पर देखने को मिल रहा हैं। टॉप में रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना के साथ सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक शानदार पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाली है।

आधुनिक इंटीरियर

इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको Kia के लोगो के साथ 3-स्पोक राउंड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलने वाला हैं। वही एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच के डिस्प्ले सेटअप मिल रहा हैं। बड़े स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360-degree surround camera, dual-zone climate control, एम्बिएंट लाइटिंग जैसी कुछ आकर्षक सुविधाएं दी गयी हैं। यूटिलिटी के लिए वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM और एक ADAS सुइट जैसे फीचर्स देखने को मिले है। SUV के अंदर कुल 460 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा हैं।

600km की धाकड़ रेंज

Kia EV3 SUV
Kia EV3 SUV

Kia ने इस इलेक्ट्रिक SUV को काफी अच्छी रेंज देने के हिसाब से बनाया हैं इसलिए इसमें आपको काफी बड़े बैटरी पैक के साथ दमदार रेंज देखने को मिलने वाली हैं। SUV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लाया जाना हैं जिसमे एक 58.3kWh और दूसरा 81.4kWh का रहने वाला हैं। वही इसके बड़े बैटरी पैक में 600km तक की मैक्सिमम रेंज मिलने वाली है। इस बैटरी पैक को 10% चार्ज होने में मंहज 31 मिनट का समय लगता है। वही कार की दमदार मोटर के कारण यह सिर्फ 7.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत

Kia EV3 इलेक्ट्रिक SUV को दो स्पेशल कलर Aventurine Green और Terracotta के साथ टोटल 9 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वही भारतीय बाजार में इसकी कीमतों को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं हैं लेकिन इसे बजट कीमत में ही लांच किया जाना हैंजो की 10 से 15 लाख रूपए के बीच रह सकती हैं।

यह भी पढ़े –

स्टाइलिश गाड़ियां पसंद करने वालो के लिए ही बना हैं Swift का ये न्यू मॉडल, देखिये दनादन फीचर्स

Tork Kratos R बाइक ने किया सबका सिस्टम हैंग दे रही 180Km का धांसू रेंज 

Ampere Magnus का लुक देख Activa को लगा झटका धांसू लुक में आती ये स्कूटी

मोबाइल की कीमत में घर ले जाओ Yamaha की ये डैशिंग बाइक, देखिये कैसे

कम बजट वालो के लिए Bajaj का तोहफा, लांच करेंगे एक सस्ती लेकिन सर्वगुण संपन्न Pulsar

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment