Triumph Tiger 900: 500cc से 900cc सेगंमेंट में हमेशा से ही Royal Enfield की बादशाहत रही हैं लेकिन एक पॉवरफुल इंजन वाली बाइक हैं Triumph Tiger 900 जो इस सेगमेंट में अकेले ही दिग्गज बाइक निर्माता को टक्कर दे रही हैं। यह बाइक हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पहाड़ो और नदियों को टापने के लिए ही बनायीं गयी वही इसका 900cc का भौकाली इंजन ट्रक जितनी पावर रखता हैं।
900cc इंजन में ट्रक जैसी ताकत
Triumph Tiger 900 में आपको में 888cc का लिक्विड-कूल्ड 12-वाल्व DOHC इनलाइन 3-सिलिंडर इंजन मिलता हैं यह एक काफी दमदार पावर बनाने वाला इंजन हैं जो की किसी SUV को अकेले ही खदेड़ सकता हैं। इसके द्वारा 9500rpm पर 108PS और 6850rpm पर 90Nm का धांसू टॉर्क मिलता है। वही बाइक में बेहतर पर्फोर्मस के लिए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एडवांस टेक्नोलॉजी
Triumph Tiger 900 में आपको 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है यह एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला सिस्टम हैं जिसके वारा म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया जाता है। वही चार राइडिंग मोड – रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड शामिल हैं इससे बाइक अलग अलग तरह के रस्तो के लिए अपने इंजन पावर को बदलती हैं। बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हीटेड सीट्स और ग्रिप्स जैसी एडवांस तकनीक भी शामिल हैं।
क़ीमते
भारतीय बाजार में Triumph Tiger 900 दो वेरिएंट GT और Rally Pro में आती हैं जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 13,95,000 रुपये से 15,95,000 रुपये रहती हैं। इनका मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2, डुकाटी डेजर्ट एक्स और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस एडवेंचर जैसी सुपरबाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra ने लगाया दिमाग, लांच किया इस प्रीमियम SUV का सस्ता वेरिएंट, देखें डिटेल्स
TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर
Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल
Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर
पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल