Bajaj Platina 110 : देश की प्रमुख कंपनी बजाज ने अपनी बाइक Bajaj Platina 110 को कई विशेष फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च किया है बजाज की यह बाइक उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो लोग नॉर्मल दिखने वाले बाइक की तालाश कर रहे है अगर आप के पास कम बजट है तो आप इस बाइक को EMI Plan के साथ भी खरीद सकते है।
Bajaj Platina 110 Features
Bajaj के इस बाइक में बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है इस बार इस बाइक में ABS सिस्टम दिया गया है बाइक में मिलने वाले फीचर्स में एयर-कूल्ड इंजन, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, पांच-स्पीड गियरबॉक्स, 11 लीटर का फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स, एलइडी हैडलाइट, रेगुलर ड्रम ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।
Bajaj Platina 110 Engine
Bajaj Platina 110बाइक में 115.45 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध इंजन को हवा के मदद से आप बाइक को ठंडा रखता है । यह इंजन 7000 rpm पर 8.44 ps की अधिकतम पावर और 5000 rpm पर 9.81 pn का टॉर्क जनरेट करने की छमता रखता है। इस बाइक में इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है ।
Bajaj Platina 110 Price & EMI Plan
बजाज की बाइक ज्यादा माइलेज देने के लिए जाना जाता है इस बाइक को एक लिटर पेट्रोल में आप 60 KM तक आसानी से चला सकते है इस बाइक की क़ीमत इंडिया में लगभग ₹84,000 रूपए है लेकीन EMI Plan के साथ इस बाइक को इंडिया में खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹9,000 हज़ार का डाउन पेमेंट करना होगा । यह बाइक लेते समय अपको 3 साल (36 महीने) के लिए लगभग ₹2,404 मंथली EMI पे करना होगा अगर अपका सिविल स्कोर सही है तो आप कम डाउन पेमेंट में भी इस बाइक को अपने घर ले जा सकतें है
यह भी पढ़े :
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
कालेज की कुड़ियों के लिए बेस्ट रहता है TVS का ये शानदार स्कूटर, 50Km का लाजवाब माइलेज
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में