Jawa 42 Bobber को ले जाए घर 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान

Nikhil Kumar
3 Min Read
Jawa 42 Bobber

Jawa 42 Bobber : भारतीय बाजार की एक और धाकड़ मोटरसाइकिल में से एक जिसका नाम जावा 42 बाबर है यह बाइक भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही नए वेरिएंट और धाकड़ लुक के साथ में लॉन्च की गई है. यह बाइक भारतीय मार्केट में पांच वेरिएंट और कई अलग-अलग कलर के साथ में उपलब्ध है. यह बाइक 340 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है और इस सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो नीचे कम किस्तों के बारे में जानकारी दी गई है

Jawa 42 Bobber
Jawa 42 Bobber

Jawa 42 Bobber Feature

जावा की इस धाकड़ बाइक केफीचर की बात करें तो यह ज्यादा अपने लुक और लंबी राइट के लिए प्रसिद्ध है तो इसमें ज्यादा कनेक्टिंग फीचर नहीं दिए जाते हैं इसमें नॉर्मल फीचर दिए जाते हैं जैसे इंस्ट्रूमेंटकंसोल के साथ में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रिप,  डिजिटल टेको मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, आगे पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा, एक शानदार सिंगल टाइप शीट जैसी बहुत सी सुविधाएं इसमें दी जाती है.  

Jawa 42 Bobber Engine

जावा 42 बाइक के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का लिक्विड गोल्ड इंजन दिया जाता है, जो कि इस बाइक के लिए बहुत धाकड़ इंजन है और आपको एक अच्छी खासी रीडिंग दे सकता है. वहीं इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो की इसको 30 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज दे देता है.  

Jawa 42 Bobber Price

Jawa 42 Bobber
Jawa 42 Bobber

जावा 42 बाबर के कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2,43,741 लाख रुपया हैं. और अब जावा कंपनी द्वारा इसको खरीदने के लिए कम EMI प्लान जारी किए गए जिसमें आप ₹35000 की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 10% ब्याज दर के साथ में 6,306 हजार प्रति महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े :

जापानी टेक्नोलॉजी से बनी हुई Bajaj Pulsar 400 मचा रही है भारतीय मार्केट में बवाल, देख कीमत..!  

क्रूजर सेगमेंट के लिस्ट में आज भी नंबर वन पर आती है Bajaj कि यह मॉडल, खरीदने के लिए एक बार फिर उमड़ी भीड़

Hyundai Creta EV लांच होने को तैयार धांसू लुक और 450 Km के रेंज के साथ, जाने डिटेल

KTM Duke 390 ने मचाया मार्केट में भूचाल, लाजवाब इंजन और प्रीमियम लुक के साथ

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment