Mahindra Thar ने मचाया मार्केट में बवाल, जाने इसके कंटाप फीचर की डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
Mahindra Thar

Mahindra Thar :  महिंद्रा थार इण्डिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला फोर व्हीलर में से एक है Mahindra Thar की डिजाइन और लुक को लेकर आज के युवा बहुत ज्यादा पसंद करते है जब इस को इंडिया में लॉन्च किया गया था, तब इसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया, यह युवा लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद करने वाली फोर व्हीलर में से एक है. आगे इस गाडी की और सभी जानकरी दी गयी हैं.

Mahindra Thar Features list

Mahindra Thar
Mahindra Thar

महिंद्रा थार एक बेहतरीन गाड़ी है जो पहाड़ों पर आसानी से चढ़ने की छमता रखती है यह गाड़ी डेली यूज करने के लिए बढ़िया विकल्प है तो चलिए इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते है इसमें पावरफुल इंजन, शानदार डिजाइन, कनेक्टेड फीचर्स, डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे  एलइडी हैडलाइट, चार्जिंग सपोर्ट, एलइडी डिस्प्ले आदि जैसी कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया है।

Mahindra Thar Engine

महिंद्रा थार खरीदते समय आपको 2 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है इस गाड़ी के डीजल इंजन में 2184 cc और 1497 cc while पेट्रोल इंजन 1997 cc का इंजन दिया गया है यह थार 1.5-लीटर डीजल के साथ भी आता है जो 117 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है एक लीटर पेट्रोल में इस थार को 15 KM से 18 KM तक आसानी से चला सकते है ।

Mahindra Thar Price

Mahindra Thar
Mahindra Thar

इस थार की शुरूआती कीमत इण्डिया में 11 लाख से होता है जो 18 लाख तक जाता है इस थार में टोटल 18 वेरिएंट आते है अलग अलग वेरिएंट की अलग अलग कीमत रखा गया है आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।

यह भी पढ़े :

KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा

Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत

Yamaha की इस पॉपुलर बाइक को घर ले जाये सिर्फ 15 हजार में, जाने पूरी डिटेल्स

Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment