Toyota Innova Crysta: हमारे देश में अब 7-9 सीटर SUV का सेगमेंट बहुत पॉपुलर होता जा रहा हैं और इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक तगड़ी गाड़िया आती रहती हैं, लेकिन इसी बीच एक काफी पुराना खिलाडी बन जाती हैं Toyota Innova Crysta SUV जिसका दबदबा काफी लंबे समय से मार्केट में बना हुआ हैं। इसकी डिमांड इतनी हैं की सरकारी दफ्तरों और राजनीति में भी इस गाडी की मांग रहती हैं।
फीचर्स से भरपूर Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta अपने धाकड़ लुक और मस्त फील के साथ साथ फीचर्स में भी काफी आगे हैं। Toyota की इस SUV में आपको एडवांस फीचर्स जैसे रियर कैमरा, ऑटोमैटिक फोल्डिंग मिरर, DVR, स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ प्रीमियम क्लॉथ सीटें मिलती हैं। भारतीय बाजार में यह SUV 7 से 8 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध रहती हैं। इसीलिए भी इसकी डिमांड मार्केट में इतनी ज्यादा हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ
Toyota Innova Crysta SUV अपने दमदार फीचर्स और बड़े स्पेस के साथ इंजन पावर में भी कोई कमी नहीं छोड़ती हैं, इसमें आपको 2.4-लीटर वाला जानदार डीजल इंजन मिलता है जो इसे तगड़ी स्पीड देती हैं। वही इसकी परफॉरमेंस बनाये रखता हैं इसमें लगा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जो की इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट देता हैं, वही SUV में आपको Eco और Power मोड जैसे ड्राइविंग ऑप्शन मिलते हैं।
15 km का तगड़ा वाला माइलेज
माइलेज के मामले में भी ये बड़ी SUV एकदम शानदार विकल्प हैं क्युकी यह रास्तो पर तगड़ी पकड़ तो बनाती ही हैं लेकिन 15 किलो मीटर प्रति लीटर के माइलेज से सभी का दिल भी जीत लेती हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Toyota Innova Crysta के 7-सीटर वेरिएंट की शुरुवाती कीमत 21.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम रहती है। वही SUV के 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम रहती है।
यह भी पढ़े –
TVS iQube ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, जाने इसके धांसू फीचर
मारुती हसलर 6 लाख में होगी लांच, प्रीमियम लुक और शानदार फीचर के साथ
Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण Tata Nexon EV पर मिल रहा 75 हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
मार्केट में आई नई Maruti Brezza वो भी CNG वेरिएंट के साथ, प्रीमियम फीचर और बस इतनी सी कीमत