TVS Apache RTR 160 4V: दोस्तों आजकल लोगो को कम्यूटर बाइक से ज्यादा स्पोर्टी और डैशिंग लुक वाली बाइक ज्यादा बिक रही हैं ग्राहकों को ऐसी बाइक लुभा रही हैं। ऐसी ही एक बेस्ट बाइक हैं TVS Apache RTR 160 4V जो की अपने डैशिंग लुक और बोल्ड डिज़ाइन के कारण पसंद की जा रही हैं। फ़िलहाल इस बाइक को आप EMI की आसान किस्तों पर घर ला सकते हैं, नीचे हम आपको सबसे बेस्ट EMI प्लान प्लान की जानकारी देने वाले हैं।
160cc पॉवरफुल इंजन वाली बाइक
TVS Apache RTR 160 4V में आपको 159.7cc का दमदार सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, एयर एंड ऑयल-कूल्ड इंजन मिल जाता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 3 मोड राइडर को ऑफर करती हैं। जिसमे स्पोर्ट, रेन और अर्बन मोड मिलते हैं। बाइक अलग अलग पर पावर और टॉर्क को बनाती हैं।
50 km का मस्त माइलेज
वही माइलेज की बात करे तो यह डैशिंग बाइक आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालकर दे देती हैं जो की इसे स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ एक किफायती बाइक भी बना देती हैं। इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर, हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, यामाहा FZ-S Fi V4 और बजाज पल्सर N160 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
शानदार फीचर्स से लबालब बाइक
TVS Apache RTR 160 4V के कुछ फीचर्स हैं जो की बहुत ही ज्यादा एडवांस हैं जिसमे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा शामिल है। इसके अलावा बाइक में इंस्ट्रूमेंट पैनल लो फ्यूल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, कॉल और SMS नोटिफिकेशन, लैप टाइमर, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट सिस्टम की सुविधाएं भी शामिल हैं।
TVS Apache RTR 160 4V पर बेस्ट EMI प्लान
भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत Rs.1,30,552 रहती हैं, वही ऑन रोड इसकी कीमत Rs.1,44,552 के पास आ जाती हैं। इसे आप 36 महीनो के आसान EMI पर घर ले जा सकते हैं, इस प्लान में आपको 9.7% ब्याज दर से Rs.1,30,552 का लोन दिया जायेगा जिसमे आपको 14,000 रूपय की डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद हर महीने की आपकी 4,194 रूपए की EMI बन जाएगी। इस प्लान के साथ आपको बाइक की टोटल कीमत 1,50,984 की पड़ जाएगी। आप चाहे तो अपने नजदीकी TVS शोरूम जाकर EMI प्लान की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े –
चार्मिंग लुक के साथ 20 km का धाकड़ माइलेज देगी TATA की ये पॉपुलर SUV
सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाओ बोल्ड लुक के साथ 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक
एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल