Mahindra Bolero 9 Seater : भारतीय बाजार में एक गाड़ी अपने धाकड़ लुक और 9 सीटर की वजह से बहुत फेमस हो रही है जिसका नाम महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर है, न्यूज़ संपदाता ऐसा बताते हैं कि यह गाड़ी को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने लांच किया है. इसी के साथ ही इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर और इसको और ज्यादा मजबूत और आरामदायक इस बार महिंद्रा ने बनाया है. इसमें आपको ऑटोमेटिक ऐसी कंट्रोल जैसी और सेफ साइट प्रोफाइल में एलॉय व्हील भी महिंद्रा ने दिए हैं. इस मजबूत गाड़ी की आगे और सभी जानकारी दी गई है.
Mahindra Bolero 9 Seater Feature
अगर हम इस नई 9 सीटर वाली महिंद्रा बोलेरो केसुविधा की बात करें तो इसमें महिंद्रा ने बहुत सी सुविधा दी है जैसे कीड्राइवर सीट पर हवादार और सॉफ्ट सीट, और उसके साथ ही एडजेस्टेबल सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एक बेहतरीन स्टीयरिंग व्हील, और वह भी एडजेस्टेबल है, इसी के साथ ही इसमें 6 एयरबैग, टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा भी इसमें दी गई है.
Mahindra Bolero 9 Seater Engine
महिंद्रा की इस 9 सीटर एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें महिंद्रा कंपनी ने बहुत जानदार और पावरफुल इंजन डाला है वैसे भी महिंद्रा अपनी गाड़ियों को मजबूत और टिकाऊ बनती है. इसमें महिंद्रा ने इसमें 2.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन का प्रयोग किया है. और यह इंजन एक बहुत शक्तिशाली इंजन है जो की 9 जनों को बिठाकर भी आराम से आपको सवारी करा सकती है.
Mahindra Bolero 9 Seater Rivals
महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर का मुकाबला वैसे तो किसी भी और गाड़ी से नहीं होता है लेकिन इसके ही सेगमेंट में कुछ गाड़ी है जो इसको टक्कर देने वाली है, आगरा की महिंद्र स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो नियो गाड़ियों से इसकी टकराव होने वाली है.
Mahindra Bolero 9 Seater Price
महिंद्रा बोलेरो के कीमत की बात करें तो महिंद्रा कंपनी द्वारा इसकी कीमत में भी बहुत से बदलाव किए गए हैं, महिंद्रा बोलेरो की कीमत लगभग 9 लाख रुपया से शुरू होकर 15 लाख रुपया तक कीमत रखी गई है.
यह भी पढ़े :
सभी SUV को घोबी पछाड़ने आई Toyota Rumion G, इसको खरीद के बड़ा लो अपनी इज्जत, देखो डिटेल
KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर
Tata और Hyundai को लगा झटका Maruti Fronx Turbo Velocity Edition दमदार एंटी, महज इतनीं कीमत में
दमदार फीचर्स के साथ पेश है Tvs की ये धाकड़ स्कूटर मात्र इतने कीमत में उपलब्ध