Kia Sonet: देश में पिछले कुछ समय में Kia कंपनी ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली हैं। इनकी SUV पर अब ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ता जा रहा हैं इसी के साथ मार्केट में नयी Kia Sonet के एंट्री लेने के साथ ही इसकी धड़ाधड़ बुकिंग शुरू हो चुकी।
बना डाला नया रिकॉर्ड
Kia Sonet SUV को सबसे पहले आज से 4 साल पहले 2020 में लांच किया गया था, लेकिन इस बार सेल के नाम पर सबसे जल्दी 4 लाख यूनिट की बिक्री को Kia Sonet ने हासिल कर लिया हैं। यह सेल दुनियाभर के बाजारों में की गयी हैं। इससे यह पता चलता हैं की Kia पर अब ग्राहकों का भरोसा बढ़ता जा रहा हैं।
दमदार इंजन पावर वाली Kia Sonet
Kia Sonet में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और इसी में डीज़ल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता हैं। यह इंजन बहुत पॉवरफुल्ल बताये जाते हैं और काफी ज्यादा पावर और टॉर्क बनाते हैं। इस कार में आप अपने परिवार के साथ आराम से लंबे सफर पर निकल सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन भी दिया जाता हैं जो की कार को बहुत स्टेबल बना देता हैं।
इंटीरियर में आधुनिक फीचर्स
Kia Sonet के इंटीरियर में अपको काफी अच्छे फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिल जायेगे, जैसे इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा हैं जो की आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं। साथ ही 10 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया जाता हैं जो की कार की जानकारी ड्राइवर तक पहुंचाने का काम करता है।
आरामदायक सुविधाएं
इन सभी आधुननक फीचर्स के अलावा इसमें आपको मिल जायेगा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्ट कार फीचर्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स और सनरूफ इसमें आपके कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखेंगे। वायरलेस फोन चार्जर और सभी जरुरी पोर्ट इसमें दिए जाते हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
Kia Sonet की भारतीय बाजार में कीमतों पर नजर डाले तो यह 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 15.75 लाख रुपए के बीच रहती हैं। कार आपको 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। यह एक 5 सीटर SUV हैं जो की 385 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
यह भी पढ़े –
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज
TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर
गरीबो की लाज रखने आयी Nano Electric, घूमो 300 km नॉन स्टॉप, TATA की मजबूत बॉडी