Toyota Urban Cruiser Hyryder: दोस्तों टोयोटा एक बहुत प्रसिद्द कर निर्माता कंपनी हैं जिनकी SUV को भारत और दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता हैं। इनकी ऐसी ही एक फेमस SUV हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder जिसे ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा हैं, यह SUV काफी दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ अट्रैक्टिव डिज़ाइन ऑफर करती हैं। आप इस SUV की पूरी जानकारी नीचे पढ़ने वाले हैं।
दमदार इंजन
Toyota Urban Cruiser Hyryder में आपको काफी पॉवरफुल 1.5 लीटर का पेट्रोल-CNG इंजन देखने को मिलता हैं। यह इंजन 5500 RPM पर 92.45 PS पावर और 122 Nm का टॉर्क @ 4400 – 4800 RPM पर बनाता हैं। अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं।
इंटीरियर भी हैं ख़ास
Toyota Urban Cruiser Hyryder के इंटीरियर में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसम एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट वाली 9 inch की फुल टच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इस SUV में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर की फैसिलिटी मिल मिल जाती हैं। साथ ही इसमें एक 7 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता हैं।
28 km तक का माइलेज
इसे अंदर से और ख़ास बना देता हैं इसका पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कण्ट्रोल की सुविधा। SUV में अलग-अलग ड्राइविंग मोड, वॉइस कमांड जैसे कई स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। वही इसके माइलेज की बात करे तो इस SUV में आपको 19.39 – 27.97 kmpl का माइलेज देखने को मिल जायेगा।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में इस SUV की कीमतों पर नजर डाले तो यह 10.73 लाख रूपए से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 19.74 लाख रूपए तक रहती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Nissan Kicks, Skoda Kushaq, MG Astor and Volkswagen Taigun जैसी SUV से रहता है।
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज