KTM Duke 390: दोस्तों नौजवानो को स्टाइलिश लुकिंग, रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक का बहुत शौक रहता हैं। ऐसे में KTM जैसा ब्रांड इनका पसंदीदा बन जाता हैं, लेकिन बाइक की महंगी कीमतों के कारण आपका सपना अधूरा रह जाता हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप KTM Duke 390 को सिर्फ कुछ हजार रूपए में ही अपना बना पाएंगे।
दमदार इंजन वाली KTM Duke 390
KTM Duke 390 एक पॉवरफुल स्पोर्टी लुक वाली रेसिंग बाइक हैं जो की अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक हैं। इसमें आपको 398.63cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है। दोस्तों यह इंजन 46Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 39Nm पीक टॉर्क बनाता है।
29 km का माइलेज
बाइक में आपको पेट्रोल की टेंशन लेने से रोकता हैं इसका माइलेज, क्युकी इसमें 29 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज मिल जाता हैं। बाइक में ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं जो की ड्यूल चैनल ABS के साथ आते है।
फीचर्स से भरपूर
KTM Duke 390 में फीचर्स के तौर पर काफी एडवांस फैसिलिटीज मिल जाती हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, turn-by-turn navigation के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट की सुविधाओं मिलती हैं। साथ ही 5-इंच TFT स्क्रीन मिलती हैं।
सेफ्टी फीचर्स
वही 2024 वेरिएंट में अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिसमे लॉन्च कंट्रोल, सुपरमोटो ABS, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक में तीन राइड मोड – Street, Rain और Track मिलते हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में KTM Duke 390 की कीमत 3.11 लाख रुपये के आसपास रहती है। वही आपको इस बाइक को सिर्फ कुछ हजार रूपए में कैसे अपना बना पायेगा। ध्यान रहे इसमें आपको सेकंड हैंड बाइक मिलने वाली हैं जो की सेल की जा रही हैं।
सिर्फ 85 हजार में खरीदे
दरअसल Quikr वेबसाइट पर 2014 मॉडल KTM Duke 390 को लिस्ट किया गया हैं जिसे सेल किया जा रहा हैं। बाइक को काफी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं और सिर्फ 19,000 km ही चलाया गया हैं। इसकी कीमत 85 हजार रूपए तय की गयी हैं। आप वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज