Toyota Raize: Toyota ने भारतीय बाजार में अपना काफी नाम बनाया हैं, इनकी मशहूर SUV फॉरचूनर ने तो ग्राहको को लट्टू बना रखा हैं। लेकिन महंगी गाड़ियों के साथ अब कपनी सस्ती गाड़ियों के सेगमेंट में भी पेशकश कर रही हैं। फ़िलहाल खबर आयी हैं की कार निर्माता अपनी नयी कॉम्पैक्ट SUV Toyota Raize को पेश करने जा रही हैं।
29 km का किफायती माइलेज
Toyota Raize एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV होने वाली हैं जो की काफी दमदार इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स ग्राहकों को काफी कम बजट रेंज में ऑफर करने वाली हैं। इस गाड़ी में आपको 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा हैं जो की 98PS पावर और 140nm के टॉर्क को बनाता हैं। इंजन की परफॉर्मेंस काफी दमदार हैं और माइलेज में भी किफायती हैं क्युकी यह 29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।
गजब के फीचर्स
Toyota Raize किफायत के साथ ग्राहकों को आधुनिक फीचर्स भी दिलाती हैं। इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं जो की ड्राइवर को जरुरी जानकारी देता रहता हैं। साथ ही 9-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा हैं जो की फैमिली या पैसेंजर का मनोरंजन नहीं रुकने देता हैं।
एडवांस फीचर्स
कार की अन्य फसिलिएस पर नजर डाले तो इसमें आपको Automatic climate control, cruise control, panoramic parking camera और blind-spot monitoring जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह फीचर्स कार को एडवांस बनाने के साथ सेफ भी बनाती हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7 से 10 लाख रूपए के आस पास हो सकती हैं। बता दें की अभी कार को जापान के बाजार में पेश किया गया हैं लेकिन बहुत ही जल्द यह भारतीय बाजार में भी आने वाली हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी SUV के साथ रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 6 लाख में अपना बनाये Hyundai की इस ब्लैक माफिया SUV को, देखें डिटेल्स
झाकाश फीचर्स के साथ आम आदमी के बजट में Maruti की ये तगड़ी कार देखे कीमत
आम आदमी के बजट में Hero की सबसे धाकड़ Electric Scooter सस्ती कीमत में ज्यादा रेंज
रापचिक लुक के साथ पेश है Honda की ये धासु स्कूटर 70 की दमदार माइलेज के साथ बस इतनी कीमत