Punch और Nexon का धुआं धुआं कर देती है Maruti की ये प्रीमियम SUV, शानदार फिचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Maruti Suzuki Grand Vitara: दोस्तों भारतीय आटो बाजार में SUV की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और इस सेगमेंट मे की दिग्गज कंपनियां अपनी SUV को पेश करती है। लेकिन Maruti की इस SUV का नाम इस सेगमेंट में काफी चर्चित है। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Grand Vitara की जिसको ग्राहको ने काफी लोकप्रियता दीं है। यह कार आधुनिक फिचर्स के साथ किफायती होने का भी भरोसा दिलाती है। चलिए इसके डिटेल्स आपको देते हैं।

30 km का धाकड़ माइलेज

Maruti Suzuki Grand Vitara को 2023 मे भारतीय बाजार में पेश किया गया था इसके बाद इसकी हजारों यूनिट की बिक्री हुई है। एक फैमिली कार के तौर पर यह सेगमेंट का सबसे बेहतर आप्शन हैं। इसके इंटीरियर में बड़ा बूट स्पेस आकर्षक डिजाइन, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, और दमदार इंजन दिया जाता है जो किफायती माइलेज देता है। इस कार मे आपको 25 से 28 km/l के बीच माइलेज देखने को मिलेगा।

फीचर्स से भरपूर इंटीरियर

इसके अंदर आपको काफी सारे फीचर्स आफर किये जाते हैं जिसमे 9-inch infotainment system, Keyless start/button start, cruise control, heater, 12V power outlets, और automatic climate control जैसी सुविधाएं मिल जाती है। अन्य फिचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, कनेक्टेड कार तकनीक, पीछे के यात्रियों के लिए ए और सी-टाइप फास्ट चार्जिंग पोर्ट और 360-डिग्री पार्किंग सहायता कैमरा भी उपलब्ध है।

सेफ्टी फिचर्स

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

सेफ्टी फिचर्स के मामले मे भी सुजुकी ने इसपर काम किया है और अब इसमें 6 airbags, ABS, EBD, BA, ESP, hill-hold assist, पैसेंजर के लिए 3 पाइंट सीट बेल्ट, ISOFIX child-seat anchorage points, और TPMS की सुविधा देखने को मिली है।

भारतीय बाजार में कीमतें

Maruti Suzuki Grand Vitara की भारतीय बाजार मे आन रोड कीमत 12.50 लाख रुपये से शुरू होकर 23 लाख रुपये तक रहती है। यह दमदार SUV Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha जैसे छह वेरिएंट में उपलब्ध है। यह एक 5 सीटर SUV है जो फैमिली ड्राईव के लिए मस्त है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, MG Astor, Tata Harrier, Skoda Kushaq and Volkswagen Taigun जैसी SUV के साथ रहता है।

यह भी पढ़ें –

Advance फीचर्स के साथ 307 किलो मीटर की तगड़ी रेंज वाली स्टाइलिश बाइक मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध

इंतज़ार हुआ खत्म स्वागत करीये नयी Creta Electric का, 500 km बेधड़क रेंज

डीलरशिप पर पंहुचने लगी नौजवानो की रानी Pulsar 220F, डिटेल्स एक नजर में

Splendor के इस मॉडल से तो Pulsar भी दर जाती हैं, 80 km माइलेज ने बढ़ाई डिमांड

इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment