Bajaj Pulsar N160: देश में नौजवानो द्वारा रेसिंग बाइक को बहुत पसंद किया जाता हैं और इस सेगमेंट में आये दिन नहीं गाड़िया आती रहती हैं। Bajaj Pulsar का इस सेगमेंट में बहुत जलवा हैं, Pulsar बाइक की लोकप्रियता आपको बताने की जरुरत नहीं हैं। Bajaj ने फिर से अपनी नयी रेसिंग स्पोर्ट बाइक Bajaj Pulsar N160 को लांच कर दिया हैं।
Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160 एक स्पोर्टी लुक वाली रेसिंग बाइक हैं जो की काफी पॉवरफुल इंजन, मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर्स से लबालब होने वाली हैं। इस बाइक की पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ
Bajaj Pulsar N160 में आपको 164.82cc का दमदार एयर-ऑयल-कूल्ड, 1-सिलेंडर इंजन देखने को मिल रहा है। यह इंजन 16ps की पावर के साथ 14.65Nm का टॉर्क बनात है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इस इंजन के साथ बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 44.38 Km चल जाती हैं।
फीचर्स से लबालब
Bajaj Pulsar N160 में काफी सरे नए फीचर बजाज ग्राहक को ऑफर कर रहा हैं। digital LCD instrument console जो की राइडर को smartphone connectivity, call, SMS alerts, phone battery, signal indicator जैसी जानकारी देता है। नयी बाइक को बजाज ने इनवर्टेड फॉर्क के साथ अपडेट कर दिया है।
सेफ्टी फीचर्स
ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिए बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक भी दिए जा रहे हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल को बाईं तरफ के स्विचगियर को एक नए बटन के साथ बदला है।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में इस दमदार बाइक की सुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गयी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160R 4V , TVS Apache RTR 160 4V , यामाहा FZ-S Fi V4 और सुजुकी Gixxer जैसी बाइक के साथ रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300 km की रेंज
पहले से भी ज्यादा भौकाली हो गयी Fortuner, नए मॉडल ने दिखाया जलवा
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दे डाली Ola को धोबी पछाड़, बन गया नंबर 1
भारत में दुबारा endeavour के लॉन्च पर हुआ नया बवाल
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रानी बन गई हैं नयी Nano Electric, 300 km रेंज