बुलट की रूह कपाने आ गयी Bajaj के ये डाकू लुक वाली बाइक, देख लीजिये कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read

Bajaj Avenger Cruise 220 : मार्केट में Bajaj मोटर द्वारा Avenger Cruise 220 बाइक पेश की गयी हैं। दोस्तों यह बाइक डिज़ाइन के कारण काफी चर्चा में आ गयी हैं इसका डिज़ाइन किसी दमदार डाकू से कम नहीं लगता हैं। जब आप इसे लेकर सड़को पर निकलोगे तो कोई आपसे चु-चपट नहीं करेगा। क्युकी इसका लुक ही इतना खतरनाक हैं। चलिए हम आपको इस बाइक की पूरी डिटेल्स दे देते हैं।

डिज़ाइन में जबरदस्त

Bajaj Avenger Cruise 220 में आपको एक बड़ी विंडशील्ड देखने को मिल जायेगे साथ ही स्पोक रिम्स के साथ बहुत सारे क्रोम एलिमेंट लगे हुए हैं। बाइक के फ्रंट में एलईडी डीआरएल देखने को मिल जाते हैं साथ ही हेडलाइट, टेल लाइट भी आकर्षक हैं। लंबी सीट काफी आरामदायक हैं और के बाइक में कुशन वाला बैकरेस्ट भी मिलता है।

फीचर्स

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया हैं जो स्पीड और पेट्रोल लेवल को दिखता हैं। साथ ही यह ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, समय जैसी जानकारी राइडर को देता है।

पॉवरफुल इंजन के साथ

Bajaj Avenger Cruise 220
Bajaj Avenger Cruise 220

Bajaj Avenger Cruise 220 में आपको 220 cc bs6 2.0 इंजन मिलता हैं। यह इंजन 19.03 PS पावर के साथ 17.55 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ यह बाइक 40 Km/Litre का माइलेज आराम से दे देती है। इसे 2 रंग विकल्प में पेश किया गया है: मून व्हाइट और ऑबर्न ब्लैक।

भारत में कीमतें

भारतीय बाजार में इस बजाज की इस दमदार बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम 1.44 लाख रूपए रहती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड उल्का 350, हीरो XPulse 200T 4V, TVS Apache RTR 200 4V और सुजुकी Gixxer SF जैसी इस सेगमेंट की गाड़ियों के साथ रहती हैं।

इंजन220 सीसी
पावर 19.03 पी.एस
टॉर्क17.55 एनएम
माइलेज 40 किमी/लीटर
वजन 163 किग्रा
ब्रेकडिस्क

यह भी पढ़े –

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रानी बन गई हैं नयी Nano Electric, 300 km रेंज

मात्र 8 लाख में Tata की सबसे तगड़ी SUV दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक

Pulsar का गुमान उतार रही हैं Suzuki की ये नयी बाइक, फीचर्स और पावर से लोडेड

पहाड़ो की रानी हैं Royal Enfield की ये चार्मिंग लुक वाली बाइक, देखिये जरा कौन हैं

Creta का धंदा चौपट कर देगी नयी Brezza, लुक ने कर दिया दीवाना

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment