Hero Mavrick 440: भारत में युवाओ के अंदर अपनी बाइक को लेकर बहुत इमोशन रहता हैं वह इन्हे अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं। इसमें भी क्रूजर बाइक की अलग ही लोकप्रियता देखीे जाती हैं। ऐसी ही एक क्रूजर बाइक है Hero Mavrick 440, जिसे देश के सुप्रसिद्धा ब्रांड हीरो ने बनाया हैं। आपको बता दें की Mavrick 440 की डिलीवरी आज से शुरू हो चुकी हैं। इसकी पूरी डिटेल्स नीचे जाने।
Hero Mavrick 440 के फीचर्स
Hero Mavrick 440 में फीचर्स और सुविधाएँ काफी हद्द तक हार्ले-डेविडसन की तरह ही रखने का प्रयास किया गया है। इसमें आपको रोडस्टर डिजाइन देखने को मिलता हैं, जिसके साथ एडवांस और रेट्रो एलीमेंट को जोड़ा गया हैं। मस्कुलर फ्यूल टैंक इसे और अट्रैक्टिव बना देता है। फ्यूल टैंक और फेंडर के लिए बाइक में मेटल का यूज किया गया है। LED लाइट्स, Digital speedometer और Bluetooth connectivity देखने को मिलती है।
हार्ले डैविडसन जैसा पावरफुल इंजन
हीरो की यह क्रूजर बाइक काफी पसंद की जाती हैं और इसकी हजारो यूनिट की बुकिंग भी कर ली गयी हैं। पावरट्रेन की बात करे तो इसमें Harley Davidson X440 वाला इंजन ही देखने को मिलता हैं जो की 6,000rpm पर 27bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000rpm पर 36nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। यह हार्ले से बस 2nm कम है। यह इंजन को low-end torque को प्राथमिकता देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें On duty gearbox slip-and-assist के साथ 6-स्पीड यूनिट मिलती है।
भारत में कीमतें
Hero Mavrick 440 क्रूजर बाइक तीन वैरिएंट में आती हैं जिसमे Base, Mid और Top मॉडल शामिल हैं। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश 1.99 लाख, 2.14 लाख और 2.24 लाख रु रहती है। हीरो की इस पावरफुल बाइक की डिलीवरी 16 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़े –
लोगो का भरोसा TATA की इन 2 गाड़ियों का खुमार, हाथों हाथ बीके लाखों यूनिट
कातिलाना अदाओं के साथ Creta का नया ब्लैक वेरिएंट हुआ लांच, देखें डिटेल्स
मात्र 3.22 लाख में ख़रीदे Maruti की ये कड़क कार कम कीमत में दमदार फीचर्स
बढ़ाना हैं इज्जत लेकिन जेब में हैं ढेला, तो खरीद लो ये सबसे सस्ती 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक
नयी दुल्हन की तरह सज के आ रही हैं New Maruti Swift, डिटेल्स और कीमत आयी सामने