Mahindra Bolero NEO: दोस्तों देश में SUV को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इनकी इनकी डिमांड भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं फिर चाहे TATA हो या महिंद्रा सब अपनी धाकड़ SUV को पेश करने में लगे हुए हैं। लेकिन हम आपको बताने वाले हैं अभी लांच हुई नयी 9 सीटर SUV महिंद्रा बोलेरा के बारे में, चलिए।
शहर से गांव सभी जगह फेमस हैं बोलेरो
दोस्तों कार निर्माता महिंद्रा की तरफ से आज 9-Seater Bolero Neo Plus लांच कर दी गयी हैं। बोलेरा एक ऐसी SUV हैं जिसे देश में शहर से लेकर गांव तक सभी जगह दबदबा बना हुआ है। अब कंपनी ने इसी के 9 सीटर वेरिएंट को लांच कर दिया। कंपनी का कहना हैं की यह किफायती, लक्ज़री, पावर, और भरोसे का बेजोड़ मिश्रण होने वाली हैं। चलिए हम आपको इसकी कीमत, इंजन और सभी तरह की जानकारी दे देते हैं।
डिज़ाइन में किये गए बदलाव
फ्रंट प्रोफाइल की बात करे तो, क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल देखने को मिल रही है। नए हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स और मस्कुलर साइ, रियर फुटस्टेप्स पहले के मुकाबले और भी आकर्षक है। अन्य फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिकली ORVMs, फ्रंट और रियर पावर विंडो, बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल रहा है।
3 वेरिएंट में लांच नयी बोलेरो 9 सीटर
9-Seater Bolero Neo Plus के कुल 3 वैरिएंट P4, P10 और एम्बुलेंस पेश किये गए है। P4 और P10 एक 9-सीटर वैरिएंट हैं। तीनों वैरिएंट को डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता हैं। इस SUV को एक 2.2 लीटर वाल mhawk डीजल इंजन पावर देता हैं। 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। नए मॉडल के साथ भी Bolero Neo Plus का दबदबा बना रहने वाला हैं।
इंटीरियर में दिए तगड़े फीचर्स
महिंद्रा द्वारा नयी 9-Seater Bolero Neo Plus के इंटीरियर में बढ़िया वर्क किया गया हैं। अब इसमें 22.8 cm का touchscreen infotainment सिस्टम दिया गया है, जो की System Bluetooth, USB और Aux Connectivity के साथ आता है। पर्याप्त कूलिंग के लिए अंदर कई जगह AC विंग्स दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, Dual airbags, ISOFIX child seat, engine immobilizer और automatic door lock जैसे फीचर्स देखने को मिले हैं।
भारत में कीमत
9 सीटर बोलेरो में 2-3-4 पैटर्न सीटिंग दी गयी है, जिसका मतलब फ्रंट रौ में 2, सेंकेंड रो में 3 और लास्ट केबिन में 2-2 पैसेंजर (टोटल 4) बैठ सकते हैं। साथ ही बूट स्पेस बढ़ाने के लिए सीट को फोल्ड भी किया जा सकता हैं। यह SUV जरुरत पड़ने पर एक कार्गो व्हीकल में भी बदल जाती है। महिंद्रा ने इस 9 सीटर SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए रखी है।
यह भी पढ़े –
लोगो का भरोसा TATA की इन 2 गाड़ियों का खुमार, हाथों हाथ बीके लाखों यूनिट
कातिलाना अदाओं के साथ Creta का नया ब्लैक वेरिएंट हुआ लांच, देखें डिटेल्स
मात्र 3.22 लाख में ख़रीदे Maruti की ये कड़क कार कम कीमत में दमदार फीचर्स
Suzuki Gixxer को मात्र 20 हजार में खरीदने का सुनहरा मौका हाथ से चला न जाये, जल्दी करे