Alto 800 Hybrid : भारत में मारुती सुजुकी एक बहुत ही प्रसिद्द निर्माता कंपनी हैं। यह हमेशा से ही फॅमिली फ्रेंडली कार बनाते आये हैं जो की ग्राहकों के बजट रेंज के अंदर ही बढ़िया फीचर और माइलेज देने प्रयास करते हैं। ऐसी ही एक हैचबैक कार हैं Alto 800 जिसे भारतीय ग्रहको द्वारा खूब पसंद किया जाता रहा हैं। अब इसका हाइब्रिड मॉडल भी आने वाला हैं उसी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।IPL 2024 पर ख़रीदे मारुती Alto 800 Hybrid कम कीमत में धासु फीचर्स
Alto 800 Hybrid में रहेंगे बड़े बदलाव
Alto 800 का हाइब्रिड मॉडल काफी बड़े बदलाव अपने साथ लेकर आने वाला हैं और यह पूरी कार के लुक, डिज़ाइन और फीचर को बदल कर रख देने वाला हैं। हाइब्रिड मॉडल के लुक की बात करे तो इसमें आपको नए डिज़ाइन वाले हेडलैंप और टेल लाइट्स देखने को मिलने वाले हैं। कार में कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें एलाय व्हील भी देखने को मिल सकते हैं।
इंटीरियर के दमदार फीचर्स
Alto 800 Hybrid मॉडल में के इंटीरियर में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके साथ Android Auto Connect, Power Windows, Rear Parking Sensors, Driver Side Airbag आदि जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जो इसे बहुत ही आकर्षक डील बना देंगे।
इंजन भी होगा पॉवरफुल
Alto 800 के नए हाइब्रिड मॉडल के इंजन में भी बड़े अपग्रेड किए जायेगे। अब इसमें पावरफुल इंजन का यूज़ किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें 796 CC वाला नई टेक bs6 इंजन मिलने की उम्मीद हैं जो की मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल होगा। नया हाइब्रिड मॉडल आपको 22.05 KMPL की माइलेज आराम से देगा, वही इसके CNG मॉडल 31.5 KM प्रति लीटर की माइलेज देगा।
नए हाइब्रिड मॉडल की कीमतें
मारुती Alto 800 के हाइब्रिड मॉडल की कीमतों पर नजर डाले तो यह नार्मल Alto 800 से थोड़ी सी ज्यादा महंगी रहने वाली हैं। Alto 800 मार्केट में 3.25 लाख से शुरू होती है और Rs. 5.12 लाख तक जाती है। वही इसका हाइब्रिड मॉडल इससे 30-35 हजार रूपए तक महंगा हो सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Creta का पापड़ बनाने आई, Kia की धासु कार दमदार माइलेज के साथ इतनी सस्ती
400cc की इंजन के साथ Bajaj लांच करेगी अगले महीने अपनी सबसे तगड़ी बाइक देखे फीचर्स
मात्र 12,653 के आशान क़िस्त में आज ही ख़रीदे Maruti की ये धाकड़ कार दमदार फीचर्स के साथ
Ola का पोला बनाने आया, 280 km रेंज के साथ Honda की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे किमत
55kmpl की धासु माइलेज के साथ पेश है Yamaha XSR 155 मात्र इतनी कीमत
इस कंपनी ने लॉन्च की सबसे सस्ती suv,TATA, HYUNDAI,MARUTI अब पीछे