Hero Splendor Electric: अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Splendor Electric बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत 1.50 लाख से 1.60 लाख (शो-शोरूम की कीमत) होने वाली है। सिंगल चार्ज में ये बाइक आपको 250 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी, आइये जानते हैं Hero Splendor Electric बाइक के बारे में विस्तार से
Hero Splendor Electric फीचर्स
एवं Hero Splendor Electric बाइक का वजन 115 किलो ग्राम है, यह अभी जितने भी उपस्तित इलेक्ट्रिक बाइक है उसके तुलना में इसकी वजन 10 किलो ग्राम कम है।
Hero Splendor Electric रेंज
इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है मतलब आप इसे एक घंटे 100 मीटर की दुरी तय है जोकी बहुत ही अच्छा है, हम आपको बाता दे की पुराने हीरो स्प्लेंडर अभी के समय में जितने भी एलेक्ट्री बाइक HERO SPLENDOR ELECTRIC BIKE PRICE जीतनी सस्ती है उसमे रेंज 15 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक है। इसे एक बार फूल चार्ज करने पर ये बाइक आपको 250 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी।
Hero Splendor Electric कीमत
Hero Splendor Electric बाइक के कीमत की बात करे तो अभी जितने भी इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में उपलब्ध है उनसे इसकी कीमत 20,000 रूपए ज्यादा अधिक है, HERO SPLENDOR ELECTRIC BIKE की कीमत 1.50 लाख से 1.60 लाख (शो-शोरूम की कीमत) होने वाली है।
यह भी पढ़े-
21 हजार रुपये की मंथली EMI पर खरीदें अपनी पसंदीदा कार Maruti Suzuki Brezza, जानें EMI की पूरी गणित
TATA ने दिया चौका देने वाला सरप्राइज, 7 अगस्त को नहीं बल्कि 19 जुलाई को लॉन्च होगी Curvv SUV
सामने आई MG Cyber GTS की पहली झलक, लुक देखते ही लड़कियां हो जाएँगी दीवानी
मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान