Bajaj Pulsar NS400: आजकल के युवाओं को बजाज की यह स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्पोर्ट बाइक दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है. यह बाइक स्मार्ट युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है, अगर आप भी Bajaj Pulsar NS400 को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बाइक के फीचर्स इंजन माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं Bajaj Pulsar NS400 के बारे में
Bajaj Pulsar NS400 Features
इसमें LED हेडलैम्प्स, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, थंडरबोल्ट स्टाइल के LED DRL (डे रनिंग लाइट्स), स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट, गोल्डन फिनिश, स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, फुल डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कॉल्स, एसएमएस और म्यूजिक का एक्सेस लिया जा सकता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी काम करता है. इसमें ABS मोड, 5-वे एडजस्टेबल लीवर भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS400 Engine and Mileage
Bajaj Pulsar NS400 में 373cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. ये 40bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसे ड्राइविंग मोड रेन, रोड, स्पोर्ट और ऑफरोड में चलाया जा सकता है।
Bajaj Pulsar NS400 Price
Bajaj Pulsar NS400 की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ये मोटरसाइकल की शुरुआती कीमत है, बाद में इसके दाम बढ़ाए जा सकते हैं. इस बाइक को कुल चार कलर ऑप्शन-लाल, सफेद, काले और ग्रे के शेड में खरीदा जा सकता है
यह भी पढ़े-
एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा Hero Vida V1 EV इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स
शाही लोगो के लिए जल्द आ रही है BMW 5 Series LWB कार, लुक देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप
आजकल के नौ-जवानो को खूब पसंद आ रही है ABZO VS01 Electric Bike, जानें खासियत
ओह तेरी! मात्र 2,654 रुपये के डाउन पेमेंट में मिल जाएगी Bajaj Discover 100T बाइक, जानिए EMI प्लान
Ertiga की हेकड़ी निकालने आई Toyota की मिनी Innova, लाजवाब फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरजस्त