BMW 5 Series LWB: अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी कार खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी जल्द ही BMW 5 Series LWB का लॉन्च होने वाली है जो विल्किंस साउंड सिस्टम, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं BMW 5 Series LWB कार के बारे में पूरी डिटेल
BMW 5 Series LWB खासियत
BMW 5 Series LWB में मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 एडीएएस, 18-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे अनेको लग्जरी फीचर्स शामिल हैं। एवं इस मॉडल में अपडेटेड सिंगल-यूनिट कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच का इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 14.9 वाला कंट्रोल डिस्प्ले है। यह एंड्रॉइड, ऑटो और एप्पल कारप्ले सहित सभी वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक को सपोर्ट करता है।
BMW 5 Series LWB इंजन और ट्रांसमिशन
नई 5 सीरीज को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है। विदेशों में, यह इंजन लगभग 255bhp उत्पन्न करता है और इसकी ईंधन दक्षता लगभग 14 kmpl बताई गई है। हमारा अनुमान है कि भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए यह आंकड़ा 11 kmpl के करीब है।
BMW 5 Series LWB कीमत
आपको बता दें कि भारत में BMW 5 सीरीज LWB को 24 जुलाई, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत कीमत 85 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है।
ये भी पढ़े-
भारतीय मार्केट में आने से पहले ही छा गई Nissan X-Trail 7 Seater SUV, स्कोडा कोडियाक से होगा मुकाबला
1 लाख से भी कम कीमत में अपना बना सकेंगे Kia seltos कार, जानिए कैसे?
Honda Activa 6G स्कूटर में 109.51 सीसी इंजन के साथ मिलता है 60 kmpl का माइलेज, जानें कीमत
पॉकेट से अभी निकाले 15,719 रुपये और तुरंत घर ले आएं Tata Punch CNG कार
24.5kmpl का धाकड़ माइलेज देती है 2024 Maruti Dzire कार, कीमत आपके बजट में, जल्द खरीदें