एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा Hero Vida V1 EV इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स

Mahima Gupta
3 Min Read
Hero Vida V1 EV

Hero Vida V1 EV: भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को बढ़ता देख आज हम आपके लिए एक ऐसी जबरदस्त स्कूटर की जानकारी लेकर आ चुके हैं जो कि पूरे विश्व में काफी प्रचलित हो रही है जो अपने जबरजस्त रेंज और फीचर्स के लिए जनि जाती है, हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Vida V1 EV है, जो मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम फीचर्स के साथ आती है, आइये जानते हैं Hero Vida V1 EV के बारे में

Hero Vida V1 EV Features

Hero Vida V1 EV को कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, जियो फेंसिंग, रोड साइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, इतने सारे नए फीचर्स के साथ तैयार किया है। इसके आलावा इस स्कूटर में तमाम हाइटेक फीचर्स के साथ कई एडिशनल फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिसमें डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पार्किंग असिस्टेंस, इमरजेंसी अलर्ट, फॉलो मीट हेड लैंप, मल्टी राइडिंग मोड, विडा क्लाउड, 4जी कनेक्टिविटी, ट्रैक माय बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, एसओएस अलर्ट, इलेक्ट्रिक सीट एंड हैंड लॉक, टू वे थ्रोटल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hero Vida V1 EV

Hero Vida V1 EV Range and Speed

Hero Vida V1, 3.94 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है और 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 55 मिनट का समय लेता है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा किया गया है। यह 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 3.9 kW का निरंतर आउटपुट देता है। यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.2 सेकेंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।

Hero Vida V1 EV Price

Hero Vida V1 EV स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए है. आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। प्रो और प्लस में लॉन्च किया गया था, लेकिन प्लस वेरिएंट को एक साल बाद लाइन-अप से हटा दिया गया। अब, हीरो मोटोकॉर्प ने लाइन में वी1 प्लस वेरिएंट को फिर से पेश किया है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े-

Honda Activa 6G स्कूटर में 109.51 सीसी इंजन के साथ मिलता है 60 kmpl का माइलेज, जानें कीमत

24.5kmpl का धाकड़ माइलेज देती है 2024 Maruti Dzire कार, कीमत आपके बजट में, जल्द खरीदें

प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी

मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान

16,584 रुपये की मासिक EMI पर शो-रूम से उठा लाएं MG Comet EV कार, मिलेगा 230KM का रेंज

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment