Porsche Taycan Car : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Porsche Taycan Car कार के बारे में बताने वाले हैं. Porsche Taycan Car की On-Road कीमत Rs.1,98,66,142 करोड़ है। मगर इसे Rs.19,87,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Porsche Taycan Car का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Porsche Taycan Car में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सुरक्षा के लिए पोर्शे टायकन छह एयरबैग, ADAS फ़ंक्शन, रिवर्सिंग कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट, रियर में ISOFIX चाइल्ड सीट सपोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है।
Porsche Taycan Car Engine & Mileage
पोर्श टायकन 4S और टर्बो वेरिएंट दोनों में कंपनी ने डुअल-मोटर सेटअप लगाया है, जो क्रमशः 537 BHP / 695 Nm और 872 BHP / 890 Nm का जनरेट करता है। 4S में 89 kWh की बैटरी मिलती है, जबकि टर्बो S में 105 kWh की बड़ी बैटरी यूनिट को लगाया गया है, जो क्रमशः 642 किमी और 630 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।
Porsche Taycan Car Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Porsche Taycan Car कार की On-Road कीमत Rs.1,98,66,142 करोड़ है। मगर इसे Rs.19,87,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,78,79,142 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 2,94,971 लाख की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
24 जुलाई को अपना जलवा दिखाने आ रही है BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल
Mahindra जल्द ही मार्केट में पेश करेगी अपनी XUV 3XO EV कार, देगी 500Km की धाकड़ रेंज
24000 रुपये में ले जाओ यार Hero Mavrick 440 बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स
VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत