Hyundai Electric Kona: अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए Hyundai Electric Kona इलेक्ट्रिक कार परफेक्ट होगी, आपको बता दें कि इसमें 452 किलोमीटर की तगड़ी रेंज मिल रही है, जो मात्र एक बार चार्ज होने पर ही इतनी दूरी को आसानी के साथ तय कर लेती है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, आइये जानते है Hyundai Electric Kona के बारे में
Hyundai Electric Kona फीचर्स
Hyundai Electric Kona में कंपनी ने सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 10 तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइव सीट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Hyundai Electric Kona बैटरी और रेंज
Hyundai Electric Kona में 39.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसकी क्षमता 39.2 kWh है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के आयामों में इसकी लंबाई 4180 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1570 मिमी शामिल है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का व्हीलबेस 2600 मिमी है। ये कार आपको करीबन 452 किलोमीटर की तगड़ी रेंज प्रदान करेगी।
Hyundai Electric Kona कीमत
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक लाइनअप में इलेक्ट्रिक वेरीएंट है और इसकी क़ीमत Rs. 23.84 लाख है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक प्रीमियम ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन में उपलब्ध है और 2 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है।
ये भी पढ़े-
फीचर्स में मस्त है Glamour XTEC, मात्र 28000 हजार रुपए शो-रूम में जमा करके लाएं घर
आज ही खरीदें Toyota Rumion कार कंटाप लुक के साथ देती है 26km का माइलेज
12,377 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Maruti Dzire कार, जानें EMI प्लान
मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनाएं Maruti Swift कार, जानें EMI प्लान