New Renault Duster: अब भारतीय बाजार में फिर से डस्टर की वापसी होने वाली है जिसमे अब ग्राहकों को इस कार में नए फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिलेगा, आपको बता दें कि भारतीय बाजार में New Renault Duster 7 सीटर का आगमन जल्द ही होने वाला है जो कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस होगा। हम यहां पर आपको नई रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर कार के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है
New Renault Duster फीचर्स
ई जनरेशन की डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. 7 सीटर मॉडल की लंबाई 4.6 मीटर हो सकती है. 5-सीटर मॉडल से ये 300 मिलीमीटर अधिक लंबी होगी. वहीं 7-सीटर मॉडल का व्हीलबेस भी ज्यादा हो सकता है. प्लेटफॉर्म शेयर करने के साथ-साथ 5-सीटर और 7-सीटर मॉडल्स में डिजाइन, फीचर्स पार्ट्स काफी हद तक एक जैसे होंगे. हालांकि 7-सीटर में ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे। एवं सेफ्टी के लिए इसमें ज्यादा एयरबैग और ADAS दिया जाएगा। इस नई डस्टर में थर्ड लाइन रो भी मिलेगी जो इसके की सीटिंग कैपेसिटी को बढ़ाएगा।
New Renault Duster इंजन
रेनो डस्टर में 1.2 लीटर टर्बो इंजन दिया जा सकता जो 130bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके अलवा 1.6 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी होगा. हाइब्रिड इंजन के साथ 1.2kWh का बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी मिलेंगे. ट्रांसमिशन हैंडलिंग में लिए इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा. कुछ देशों में रेनो इस कार को पेट्रोल-LPG फ्यूल ऑप्शन के साथ भी पेश करेगी. इसके अलावा 7-सीटर मॉडल में कई ड्राइविंग मोड्स भी होंगे, साथ ही ये 4×2 कैपेसिटी के साथ आएगी
New Renault Duster कीमत और लॉन्चिंग डेट
आपको बता दें कि Renault Duster की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और यह कार अगले साल यानी की 2025 में यह लॉन्च हो जाएगी। जब यह लांच होगी तब इसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच हो सकती है। भारत में लॉन्च किए जाने के बाद रेनो डस्टर का मुकाबला हुंडई अल्काजर, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी के साथ होगा
यह भी पढ़े-
छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप
Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा
यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त