3 Upcoming SUV in INDIA: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार बढ़ता जा रहा हैं और अब लोगो को सेडान से लेकर SUV तक सभी गाड़ियों में रूचि आने लगी हैं। आने वाली समय में हर घर में एक SUV दिखना मामूली बात बन जाएगी। हर कंपनी अपनी नयी कार और SUV को बेस्ट बनाने में लगी हुई हैं, लेकिन आने वाले समय में कुछ गाड़िया ऐसी हो सकती हैं जो मार्केट में राज़ करने वाली हैं। चलिए हम उनके बारे में आपको बता देते हैं।
Tata Curvv
TATA ने हमेशा से ही देश का नाम बढ़ाया हैं। इनकी नयी मस्कुलर SUV Tata Curvv भी देश में जल्द ही लांच होने वाली है। इस मिड साइज SUV में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन डेवलपमेंट देखने को मिलने वाला हैं। इसमें डिजाइन को तौर पर आपको Sloping roof line, muscular fenders और sleek LED lighting इसे और अट्रैक्टिव बनती हैं। इसे भारत में 11 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जाना है।
Maruti Suzuki Swift Next Gen
मारुती देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला कार ब्रांड हैं। यह अपनी फॅमिली फ्रेंडली कार के लिए मशहूर हैं। मारुती स्विफ्ट ने भी लोगो के दिलो में अलग जगह बना रखी हैं। लेकिन आने वाले कुछ महीनो में आपको Maruti Suzuki Swift Next Gen देखने को मिलेगी जो की काफी ज्यादा आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस कार होगी। इस नयी swift में Touchscreen infotainment system, automatic climate control, air bags इलेक्ट्रिक sunroof ABS और EBD जैसे कई बड़े आधुनिक फीचर इसमें मिलेंगे।
Maruti Suzuki Swift Next Gen के इंजन में भी बदलाव किये जायेगे, इसमें 1.2 लीटर का dual jet पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इस कार को किफायती बनाने के लिए इसे सिर्फ 6.50 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई कंपनी को देश में कई ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं और इनकी क्रेटा को तो अलग ही सम्मान मिलता हैं। आने वाले कुछ महीनो में हुंडई कंपनी देश में अपनी नयी SUV Hyundai Alcazar Facelift को पेश करने वाली हैं जो की एक 7 सीटर SUV होने वाली हैं। यह SUV मार्केट में मौजूदा कई SUV की कड़ी टक्कर साबीत हो सकती हैं। ये 7 सीटर कई आधुनिक फीचर्स के साथ बेहतर एक्सटीरियर डिज़ाइन ऑफर करने वाली हैं। पहले से ज्यादा एग्रेसिव डिज़ाइन फ्रंट के साथ नए डिज़ाइन की ग्रिल शार्प हेडलैंप इसमें देखने को मिलेंगे।
SUV के इंजन में बड़े बदलाव किये जायेगे जिसमे अब 2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है। भारत में इस नयी SUV की एक्स शोरूम कीमत 17 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है।
यह भी पढ़े –
कंगना ने ली न्यू xuv, 0 sec में छूती है 100 की स्पीड
इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लांच हुई Nissan Magnite, 20kmpl कि धासु माइलेज, देखें डिटेल्स
नये अपडेटेड वर्जन और Advance फीचर्स के साथ लांच होगी Mahindra की भोकाली लुक वाली बोलेरो
सिर्फ 47 हजार जमा कर के अपना बनाये, Bajaj की ये कंटाप लुक वाली बाइक