2024 Maruti Swift Epic Edition: हाल फ़िलहाल में ही दिग्गज कंपनी Suzuki ने देश में अपनी पॉपुलर लाइनअप Swift को अपग्रेड किया हैं और इसने लांच होते ही ग्राहकों के दिलो में अपनी जगह बना ली हैं। लेकिन अब इसका खुमार और बढ़ाने आ गयी हैं इसका न्यू एडिशन जिसका नाम Swift Epic Edition हैं। इसमें टॉप मॉडल जैसे फीचर्स और कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आइयें इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।
2024 Maruti Swift Epic Edition
2024 Maruti Swift का नया Epic Edition दिखने में काफी स्पोर्ट फील देता हैं और स्टाइलिश भी लगता हैं। यह वेरिएंट लाइनअप के बेस वेरिएंट LXI पर बेस्ड हैं। नए एडिशन में 26 नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
मॉडर्न फील के साथ
024 Maruti Swift Epic Edition में आपको शानदार पियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल के साथ डैशबोर्ड पर OEM स्विच और LED फॉग लाइट्स देखने को मिल रहे हैं। कार के बोनट, फ्रंट क्वार्टर पैनल और रूफ पर डिकल्स देखें जा सकते हैं। बाकि शोल्डर लाइन पर क्रोम लाइनिंग, क्रोम इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर, क्रोम वाले डोर हैंडल, साइड मोल्डिंग, एंटीना, कार्बन फाइबर इफेक्ट के साथ ORVM कैप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
दमदार इंजन पावर
इस नयी कार में Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो पिछले Swift की तुलना में काफी किफायती माना गया हैं। यह एक नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन हैं जिसके द्वारा 80bhp की पावर के साथ 112nm का पीक टॉर्क प्रोडूस करता है। इसके साथ ही माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिल रहा है। परफॉरमेंस को बढ़ने के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
25 km का तगड़ा माइलेज
वही नए इंजन के साथ यह कार अब माइलेज के मामले में काफी आगे निकल गयी हैं, इसके मैन्युअल FE वैरिएंट में आपको 24 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके ऑटोमैटिक FE वैरिएंट में 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है।
प्रीमियम इंटीरियर
कार के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको एक 7-इंच का पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप के साथ 4 स्पीकर का मजेदार सेटअप मिल रहा हैं। प्रीमियम फील वाले डुअल-टोन लेदरेट सीट कवर, लेदरेट स्टीयरिंग कवर, मैट जैसी चीज़े भी लगायी गयी है।
सेफ्टी में भी आगे
बाकि कार में सभी स्टैण्डर्ड फीचर्स जैसे सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, ब्राइट LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर। वही Suzuki की तरफ से सेगमेंट में पहले बार किसी कार में 6 एयरबैग की सेफ्टी दी जा रही हैं। बाकि हिल असिस्ट, ESP और काई फीचर्स दिए हैं।
कीमत
024 Maruti Swift Epic Edition को काफी बदलावों के साथ लाया गया हैं इसीलिए इसकी कीमतों में कुछ बढ़ोतरी भी हुई हैं। यह वेरिएंट VXi बेस मॉडल पर बेस्ड हैं इसीलिए इसकी कीमत भी इस बेस वेरिएंट बस 70,000 रूपए ही ज्यादा रखी गई हैं।
यह भी पढ़े –
कम बजट में ले जाओ Tata Nano की धाकड़ कार, एडवांस फीचर और जानदार इंजन के साथ
Royal Enfield को अकेले ही धमका देती हैं 900cc की ये भौकाली पहाड़न बाइक, देखे तो कौन हैं
9 सीटर Bolero का इंजन फूकने आ रही 11 सीटर Kia Carnival, वजनदार लुक से सबको चौकाया
Splendor का छीनने ताज लौट रही Yamaha RX100, सुपरबाइक की तरह पावर और चार्मिंग लुक
स्पोर्ट लुक और प्रीमियम फीचर के साथ पेश Audi Q7 Bold Edition, स्पोर्ट कार