Apache का चूरन बना देगा Bajaj Pulsar का नया 2024 मॉडल, देखिये फीचर्स और कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read
2024 Bajaj Pulsar N250

2024 Bajaj Pulsar: भारत में मशहूर स्पोर्ट बाइक Bajaj Pulsar का 2024 वाला अपडेटेड मॉडल बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला हैं। बजाज ने इस बाइक में कुछ अपडेट भी किये हैं जिसके बाद अब इसकी मांग और बढ़ गयी हैं। चलिए जानते हैं पल्सर के इस नए मॉडल के बारे में इंजन, डिज़ाइन और कीमत के बारे में पूरी जानकारी।

शोरूम पंहुचा Bajaj Pulsar का नया मॉडल

Bajaj ने अपनी स्पोर्ट बाइक Pulsar 150 मॉडल को अपडेट किया है और यह मॉडल अब शोरूम में भी पहुंचने लगा हैं जिसके बाद इसके लांच की बातें अब सामने आने लगी हैं। 2024 मॉडल के डिज़ाइन में बदलाव किये गए हैं और नए अपडेटेड फीचर्स को भी जोड़ा गया हैं। बाइक को बाजार में ऑल-ब्लैक कलर, ब्लू विद ब्लैक, रेड विद ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता हैं। इन सबके अलावा बाइक को मैट वन रंग में भी लाया जा सकता हैं।

मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Bajaj Pulsar N250 में जो अपडेट देखने को मिले हैं उनमे एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। यह एक पूरी तरह से डिजिटल यूनिट होने वाला है जिसे पुराने एनालॉग टैकोमीटर की जगह लगाया गया हैं। इस नए डिजिटल क्लस्टर में Bajaj Rider Connect App के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी जोड़ दी गई है।

नए बढ़िया फीचर्स से लेस

2024 Bajaj Pulsar N250

नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपके फ़ोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को दिखा सकता हैं जिससे आपको राइड करते समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा इसमें Fuel consumption, average fuel economy और gear position पर भी रियल-टाइम मॉनिटर किया जा सकता हैं। डिवाइस को चार्ज करने के लिए बाइक में एक USB पोर्ट भी जोड़ दिया गया है।

Bajaj Pulsar इंजन और कीमत

Bajaj Pulsar बाइक में आपको 149.5cc का दमदार सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैं जो की 13.8 bhp की पावर और 13.25Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम हौं। बाइक में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स यूनिट मिलता है। 2024 Bajaj Pulsar N250 की कीमत रु 1.51 लाख (एक्स-शोरूम) होने जा अनुमान हैं। मार्केट में यह बाइक Suzuki Gixxer 250, TVS Apache RTR 200 4V और Honda Hornet 2.0 जैसी स्पोर्ट बाइक्स को टक्कर देता है।

यह भी पढ़े >

Tata Punch EV खरीदने का सुनहरा अवसर, पुरे 50 हजार की छुट देखे डिटेल्स

Apache का कबाड़ा बनाने आई, Honda की ये प्रीमियम बाइक धासु फीचर्स के साथ कड़क माइलेज

Splendor को धुल चटाने आई, Bajaj की ये धाकड़ बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ इतनी सस्ती

पापा के परियो के लिए कम कीमत में 145 KM की रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा देखे पूरी जानकारी

25kmpl की दमदार माइलेज के साथ सबको दीवाना बनाने आई Maruti की ये कंटाप 7 सीटर

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment