Yamaha XSR 155: यामाहा जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Yamaha XSR 155 है सभी युवा इस बाइक के लॉन्च होने का इन्तजार बेसब्री से कर रहे हैं, XSR155 को 155 सीसी bs6 इंजन से संचालित किया जाता है जो 19.3 पीएस की शक्ति और 14.7 एनएम के टॉर्क उत्पन्न करता है वही यह बाइक 52.02 kmph का माइलेज देने में सक्षम होगी। आइये जानते है यामाहा एक्सएसआर 155 के बारे में विस्तार से…
Yamaha XSR 155 फीचर्स
वही अगर Yamaha XSR 155 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल टेल लैंप, गोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
Yamaha XSR 155 इंजन और माइलेज
XSR 155 bike में आपको 155cc का Single cylinder liquid-cooled engine भी दिया जायेगा जो 19 bhp का पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। एवं इस bike में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 speed transmission दिया जायेगा। ये bike दोनों और से 17 इंच के alloy wheels भी लगाएगी। Yamaha XSR 155 एसटीडी हाइवे पर 52.02 kmph का माइलेज देगी।
Yamaha XSR 155 कीमत
आपको बता दें कि यामाहा Yamaha XSR 155 अभी तक लॉन्च नहीं हुई है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि XSR155 को दिसंबर 2024 में लॉन्च की जाने की उम्मीद है और भारत में XSR155 की अनुमानित कीमत 1.40 लाख रुपये है। यह 1 वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े-
होंडा एक्टिवा का धज्जियां उड़ा देगा यामाहा का Fascino S स्कूटर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर ने गाड़ा झंडा, अपने ज़हर लुक से बना रही सबको दीवाना
ये नहीं ख़रीदा तो क्या खरीदा ! स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा है Hero Glamour FI बाइक
यामाहा की तेरही करने मार्केट में आ गई BMW R 1300 GS बाइक, 200kmph की टॉप स्पीड से दौड़ेगी