Yamaha New Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक काफी ख़ास बाजार हैं और हर कंपनी यहाँ अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आजमाना चाहती हैं। इसी कड़ी में दिग्गज बाइक निर्माता Yamaha भी अपने ब्रांड नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाकर देश में पेश करने की योजना बना रहे हैं। Yamaha का ये स्कूटर काफी स्पोर्टी और स्लिप डिज़ाइन का होगा और रेंज के मामले में सबसे आगे रहेगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं।
आकर्षक लुक के साथ
Yamaha के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Yamaha Neo रखा जा सकता हैं, यह एक स्लिप बॉडी वाला स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा जिसे युवाओं के लिए ही बनाया जाएगा। इसमें फ्रंट में V शेप में LED हेडलाइट के साथ LED DRLs, और साइड लैंप मिलेंगे। अंडर सीटर स्टोरेज भी इसमें काफी अच्छी देखने को मिल सकती हैं।
एडवांस फीचर्स
फीचर की बात करे को Yamaha Neo में आपको एकदम नयी टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा जो इसे एडवांस बनाएगा। इसमें एक 8 इंच का डिजिटल LCD टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाला हैं जो की अपने साथ कई आधुनिक फीचर्स जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SMS/कॉल अलर्ट/नोटिफिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
लंबी रेंज
Yamaha Neo में आपको काफी बड़ी बैटरी पैक मिलने की उम्मीद हैं जो की एक हाई पावर मोटर को पावर देगी जिससे यह स्कूटर काफी अच्छी रेंज निकालने में सक्षम रहने वाला हैं। खबरों से पता चला हैं की इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह आपको 200+ km तक की रेंज आराम से निकालकर देने वाला हैं।
इतनी होगी कीमत
91wheels के अनुसार Yamaha Neo को भारतीय बाजार में अगस्त 2024 तक लांच किया जा सकता हैं और इसे 1 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला मार्केट में Ola S1 और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
बुलेट का काल बनकर आया QJ Motor SRC 500 बाइक, मात्र 27,971 रुपए में अपना बनाने का मौका
बुलट का बाप बनकर आने वाली हैं Kawasaki की ये भौकाली बाइक, हाई पावर इंजन ने उड़ाया गर्दा
रॉयल एनफील्ड की वाट लगाने आई Yamaha XSR 155 धाकड़ बाइक, मात्र 22489 हजार रुपए देकर लाए घर
रॉयल एनफील्ड का Bullet 350 खरीदने का सपना अब सबका होगा पूरा, मात्र 25 हजार रुपए में खरीदने का मौका…
Creta को बिना तेल दौड़ाएगी Maruti की ये झक्कास SUV, खतरनाक पावर से जीतने वाली हैं सबका दिल