Yamaha MT15 : Yamaha अपनी बेहतरीन बाइक लॉन्च करने के लिए इंडिया में बहुत ज्यादा चर्चा में रहता है आज के समय में लोगो को बाइक खरीदते का बहुत शौख बन चूका है इसलिए लोग अपने लिए किसी अच्छे से दिखने वाले बाइक को लेना ज्यादा पसंद कर रहे है। आज हम Yamaha MT15 बाइक से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करने वाले जो आपके काम आ सकता है।
Yamaha MT15 Features
जब भी कोई बाइक खरीदता है तो सोचता है कि उस बाइक में कौन कौन सा सुविधा दिया गया है जो लोगों के काम आ सकता है ताकी उनकी ड्रायविंग जर्नी में बहुत ज्यादा काम आ सके Yamaha MT15 बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें अग्रेसिव लुक, बेहतर हैंडलिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल-चैनल ABS, दमदार स्ट्रीटफाइटर, एलईडी हैडलाइट आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में मिलने वाले फीचर्स हमारे लिए बहुत ही काम का है जो डेली दिनचर्या में यूज किया जा सकता है ।
Yamaha MT15 Engine
बाइक को बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए बाइक में बढ़िया और पॉवरफुल इंजन का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। इस Yamaha MT15 बाइक में 155 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन हवा से ठंडा होने की क्षमता रखता है साथ ही इसमें 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व वाला इंजन भी दिया गया है । यह इंजन 18.14 bhp की पावर पर 10000 rpm और 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के प्राइस और मिलने वाले फीचर्स को ध्यान में रखा जाए तो यह बाइक बहुत ही बढ़िया है ।
Yamaha MT15 Price
अगर आपको राइडिंग करने में ज्यादा अच्छा लगता है तो यह बाइक आपके लिए बढ़िया विकल्प है इस बाइक को आप यामाहा के शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹ 1,68,000 से शुरू होकर ₹ 2,73,500 तक जाता है अगर आप टॉप मॉडल लेने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े :
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध