Yamaha MT 25: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी बाइक Yamaha MT 25 को अब अपडेट कर दिया हैं जिसके बाद अब इस बाइक में आपको और भी आकर्षक रंग देखने को मिलने वाले हैं जो की नौजवानो को काफी पसंद भी आते हैं। बाइक अपनी हाई पावर और मॉडर्न लुक को लेकर पसंद की जाती हैं।
बढ़िया कलर स्कीम
Yamaha MT 25 अब आपको मार्केट में तीन आकर्षक कलर डार्क ग्रे, ब्लू और मैट डार्क ग्रे में उपलब्ध रहने वाली हैं। तीनो ही रंग काफी मॉडर्न और आकर्ष फील बाइक को देते हैं। बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड, सिंगल डिस्क ब्रेक, KYB USD फॉर्क्स फ्रिंट और KYB मोनो-शॉक रियर में मिल जाते हैं।
250cc हाई पावर इंजन
Yamaha MT 25 में आपको मिल रहा हैं 249cc का पैरेलल-ट्विन DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन, यह दमदार इंजन 35 bhp की पावर और 22.6Nm का टॉर्क बनाता है। दमदार परफॉरमेंस के लिए बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर Yamaha MT 25 में आपको फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले मिल रही हैं जो की राइडर को फ्यूल कैपेसिटी, गियर पोजिशन, कूलेंट टेंपरेचर, रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, ट्रिप मीटर, समय जैसी जानकारी दिखाती है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार मेंc की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रूपए रहती हैं, इसका मुकाबला सेगमेंट की सुजुकी जिक्सर 250, बजाज डोमिनार 250 और TVS अपाचे RTR 200 4V से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 35,000 रुपये में खरीदे Hero Passion Pro X Tec, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
इंडिया की सबसे तेज हैचबैक बनी TATA की ये नयी शेरनी, Fronx Turbo और i20 का मिटाया नामो निशान
भारतीय बाजार में भूचाल मचाने जल्द आ रही है Toyota Corolla Cross कार, जानें किस दिन होगी एंट्री
मात्र 21 हजार में आज ही अपना बनाये Bajaj की इस प्रीमियम बाइक को बिना किसी लोन के
ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल