Yamaha MT 15 : भारतीय बाजार की एक बहुत धांसू बाइक जिसका नाम यामाहा mt 15 है जो अपने किलर लुक से सबको अपना दीवाना बना रही हैं अगर आप इस बाइक को खरीदना सोच रहे हैं और आपके पास इतने नगद पैसे नहीं तो कम क़िस्त पर भी खरीद सकते हैं. जिसके बारे में निचे और सभी जानकारी दी गयी हैं.
Yamaha MT 15 Feature
इस यामाहा की सुपर बाइक के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बहुत से नए पुराने फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा,एसएमएस अलर्ट,कॉल अलर्ट, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्लॉक , वही इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब, जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाती है. इसी के साथ इस बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती हैं.
Yamaha MT 15 Engine
यामाहा एमटी 15 की इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक का si इंजन का इसमें प्रयोग किया जाता है. यह इंजन 14.1Nm टॉर्क के साथ 18.4 Ps की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. अब इस शानदार मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक की बात करें तो यह 10 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया गया है जिसमें से यह इंजन 50 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
Yamaha MT 15 Price and EMI plan
अगर इस धांसू बाइक के कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.68 लाख से लेकर 1.74 लाख रुपया एक्स शोरूम तक जाती है.अगर इस बाइक को आप किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो 21,500 की डाउन पेमेंट पर अगले तीन सालो के लिए 10 परसेंट बियाज पर 6,496 हजार की प्रति महीने की क़िस्त पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े :
करने KTM का पता साफ़ आ गयी Okaya Ferrato Disruptor,लाजवाब रेंज और धांसू लुक के साथ
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Mahindra की मॉडर्न SUV ने हासिल की 1 घंटे में 50 हजार रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, सुनरूफ़ ने जीता दिल