नौजवानो को लुभा रही Yamaha की ये स्पोर्टी बाइक, फीचर्स और माइलेज से हो जाएगा प्यार

Mayur Gawhade
4 Min Read
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha FZS-FI V 3: दोस्तों Yamaha अपनी स्पोर्टी बाइक लुक और दमदार पावर के लिए फेमस हैं। इसी क्रम में एक और बाइक है Yamaha FZS-FI V 3 जो की अपने शानदार फीचर्स, दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक के कारण नौजवानो को लुभा रही हैं। चलिए हम आपको इस बाइक की पूरी डिटेल्स दे देते हैं।

Yamaha FZS-FI V 3 एक 150CC सेगमेंट बाइक हैं जो की काफी डैशिंग लुक और नए फीचर्स के साथ आती हैं। बाइक माइलेज के मामले में भी काफी अच्छी हैं इसीलिए यह एक किफायती और डैशिंग दोनों तरह ककी बाइक बन जाती हैं।

फीचर्स अपग्रेडेड Yamaha FZS-FI V 3

Yamaha FZS-FI V 3 अपने फीचर्स से ग्राहकों को पसंद आ रही हैं। इसमें आपको डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS वाले फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, LED Indicator, Digital Speedometer, LED Headlight, Bluetooth Connectivity, सिंगल चैनल ABS और ट्रेक्शन Control जैसे कई सुविधाएं ग्राहकों को मिल रही हैं। इस कंसोल को “डार्क नाइट” वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जो हजार्ड लाइट्स, ‘लोकेट माई बाइक’, आंसर बैक फ़ंक्शन और पार्किंग रिकॉर्ड सहित अन्य सुविधाओं को सक्षम करती है।

इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको इको इंडिकेटर जैसी कुछ अन्य सुविधाएं भी मिल जाएगी। जो सवारों को यह बताती हैं कि क्या वे बाइक के माइलेज आउटपुट को ज्यादा करने वाले तरीके से सवारी कर रहे हैं और एक चेक इंजन लाइट भी है।

सेफ्टी फीचर्स

बाइक फ्रंट और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। यामाहा FZ-S FI V3 में सेफ्टी के हिसाब से ब्रेकिंग के लिए 282 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए है। बाइक की सीट की ऊंचाई 790mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। 150cc यामाहा की इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है।

पॉवरफुल इंजन और 50 km का माइलेज

Yamaha FZS-FI V 3
Yamaha FZS-FI V 3

FZ-S Fi V3 में आपको 149cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैं जो की 7250rpm पर 12.4PS और 5500rpm पर 13.3Nm उत्पन्न करता है। मोटर को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 49.31 Km/l का माइलेज दे देती है।

भारतीय बाजर में कीमत

FZ-S Fi V3 को 3 रंग ऑप्शन में पेश किया गया है, भारतीय बाजार में इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1,21,700 रुपये रहती हैं वही डार्क नाइट रंग में 1,22,700 रुपये मिलती हैं। यह भारत में 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर एन160 , टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और सुजुकी जिक्सर जैसी बाइक के साथ रहता हैं।

इंजन149 सीसी
पावर 12.4 पी.एस
टॉर्क13.3 एनएम
माइलेज 49.31 किमी/लीटर
वजन135 किग्रा
ब्रेकडबल डिस्क
Yamaha FZS-FI V 3

यह भी पढ़े –

Jawa, बुलट का धंदा चौपट, मार्केट में इस डैशिंग बाइक ने मचा दिया हैं बवाल

Yamaha का राज नहीं चलने देगा Bajaj, लांच कर डाली नई धांसू Pulsar

बुलट की रूह कपाने आ गयी Bajaj के ये डाकू लुक वाली बाइक, देख लीजिये कीमत

NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300 km की रेंज

मात्र 8 लाख में Tata की सबसे तगड़ी SUV दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment