Yamaha Fascino 125: इन दिनों भारतीय मार्केट में Yamaha Fascino 125 स्कूटर धूप की छप्पर फाड़ बिक्री हो रही है,अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Yamaha Fascino 125 स्कूटर को 9,828 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है, आइये समझते हैं EMI प्लान समेत संपूर्ण जानकारी।
Yamaha Fascino 125 का फीचर्स
यामाहा फसिनो 125 में कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन,टेलीस्कोपिक फोर्क,सिंगल रियर शॉक अवशोषक, मल्टी-फंक्शन की स्विच, आसान लेग रीच, आसानी से पकड़ने वाला ग्रैब बार, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,पावर असिस्ट,डिस्क ब्रेउच्च-विशिष्ट डिस्क ब्रेक संस्करणों के लिए ब्लूटूथ और यामाहा कनेक्ट एक्स ऐप जैसे फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं।
Yamaha Fascino 125 Engine & Mileage
यामाहा फएसिनो 125 एफ आई हाइब्रिड में 125 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.2 PS @ 6500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.2 L है और यह 68.75 kmpl का माइलेज देती है. यामाहा फएसिनो 125 की कीमत Rs 81,200 से लेकर Rs 94,230 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.
Yamaha Fascino 125 Price & EMI Plan
यामाहा फएसिनो 125 स्कूटर की On-Road कीमत ₹81,200 – 94,230 है। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 9,828 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से Rs.88,456 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 36 महीनों तक 2,836 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .
ये ख़बरें भी पढ़े :
आज भी टॉप पोजीशन पर निकली Brezza, ग्राहकों को लुभाएं इसके शानदार फीचर्स और किफ़ायतीपन
Tata इस मशहूर इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने बचाये हजारो रूपए, ऑफर का जल्दी उठाये फायदा
Maruti की ये कार आज भी बनी हुई हैं भारतीयों की पहली पसंद, कम कीमत और लाजवाब माइलेज हैं कारण
कुछ दिन का और इन्तजार ! अपडेटेड मॉडल के साथ जल्द मार्केट में भूचाल मचाएगा Kia Carnival MPV 2024 कार
MG ने अपने बेमिसाल SUV पर दे डाला लाखो रुपयों का डिस्काउंट, जेब में पैसा बचाना हैं तो अभी उठा लो