फीचर्स से लबालब होकर कम कीमत में लांच हुआ Yamaha का ये चार्मिंग स्कूटर

Mayur Gawhade
3 Min Read
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha Aerox 155: आजकल जवान लोगो के अंदर Yamaha के स्कूटर को लेकर बहुत क्रेज रहता हैं, क्यूकी अपनी डैशिंग लुक वाली बाइक के साथ इनके स्कूटर भी औरों से थोड़े अलग रहते हैं। फिर चाहे आप स्कूल में पढ़ते हो या कॉलेज में यामाहा का ये नया लांच हुआ स्कूटर आपको खूब लुभाने वाला हैं।

स्टाइलिश Yamaha Aerox S

दरअसल कंपनी द्वारा अपना नया स्कूटर Yamaha Aerox 155 लांच कर दिया गया हैं। बताया जा रहा हैं की स्कूटर अपने डैशिंग अवतार के साथ काफी सारे नए फीचर्स से लबालब हैं। चलिए हम आपको इस स्कूटर की पूरी डिटेल्स देते हैं।

Smart key फीचर के साथ

Yamaha Aerox S स्कूटर में इसका सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ हैं इसका Smart Key वाला फीचर्स। Yamaha के इस फीचर में स्कूटर में चाबी लगाने की आवश्यकता भी नहीं होती हैं और स्कूटर चल पड़ता। स्कूटर प्रॉक्सिमिटी डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का यूज़ करके चाबी का पता लगाता है और इग्निशन शुरू हो जाता हैं। यामाहा अब इसमें बजर साउंड की फैसिलिटी भी दी हैं, साथ ही शाइनी ब्लिंकर भी देखने को मिले हैं।

अन्य फीचर्स

Yamaha Aerox 155
Yamaha Aerox 155

अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें traction control system, All LED lights, an automatic start/stop system और silent start motor मिलती हैं। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया जा रहा है, जो Y-कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिये फ़ोन से काम करता है। 12V पावर सॉकेट भी दिया गया हैं जिससे फ़ोन को चार्ज किया जा सकता हैं।

पॉवरफुल इंजन

Yamaha YZF-R15 और MT-15 जैसे स्कूटर में मिलने वाला इंजन ही इसमें भी दिया जा रहा हैं लेकिन कुछ बदलाव इसमें किये गए है। यह एक 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन हैं जो की 8,000rpm पर 14.8bhp की पावर और 6,500rpm पर 13.9nm पीक टॉर्क बनाता हैं।

भारत में कीमतें

Yamaha Aerox S अपने Aerox 155 का टॉप-एंड वैरिएंट होने वाला है, जिसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1,50,600 रूपए रखी गयी है। इसमें दो कलर ऑप्शन Silver और Racing Blue देखने को मिल जायेगे।

यह भी पढ़े –

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में आयी 10 हजार तक की गिरावट, देखें जानकारी

मात्र 3.5 लाख में खरीद लो मारुती की ये लाड़ली कार, मिल रहा 66 हजार का डिस्काउंट

Maruti WagonR की कीमतों में आयी भयंकर गिरावट, मिल रहा 66 हजार का तगड़ा डिस्काउंट

देश में माइलेज गुरु के नाम से बिकती हैं ये 5 बाइक, मिलेगा 70 km का माइलेज

इलेक्ट्रिक कार खरीदने के पैसे रखें तैयार, Mahindra ला रहा 2 तगड़ी इलेक्ट्रिक SUV, जाने डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment