मोटोरोला ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G (2024) और Moto G 5G (2024) लॉन्च किए हैं
कंपनी द्वारा अगले स्मार्टफोन की तैयारी चल रही है, जिसमें Moto G64y शामिल हो सकता है।
Moto G64y 5G में MediaTek MT6855 या Dimensity 7020 चिपसेट हो सकता है।
यह फोन 8GB और 12GB रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है और Android 13 के साथ आ सकता है।
इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और पिक्सेल डेंसिटी 400 PPI हो सकता है।
Google Play कंसोल लिस्टिंग में पंच-होल कैमरा कटआउट और वॉल्यूम और पावर बटन की फोटो भी दिखाई गई है।