गर्मियों में कार में Ac चलाने से पहले यह काम जरूर कर लें
Image Source Social Media
कार की एसी वेंट्स को समय-समय पर सफाई करने की जरूरत होती है।
Image Source Social Media
फ्यूमिगेशन कराने के लिए आमतौर पर सर्विस सेंटर में जाने की सलाह दी जाती है।
Image Source Social Media
फ्यूमिगेशन एक प्रकार की प्रोसेस है जिसमें वेंट्स में केमिकल या गैस का इस्तेमाल किया जाता है।
इस प्रक्रिया के लिए 500 से 1000-1500 रुपये तक का खर्च हो सकता है।
कार की सभी विंडो खोलकर और हीटर को मैक्सिमम हीट पर सेट करके ब्लोअर को चालू करने से भी वेंट्स को साफ किया जा सकता है।
यह घर पर किया जा सकता है और इससे केवल कार के फ्यूल की मात्रा में ही खर्च होता है।
Mahindra की ये ब्रांड न्यू SUV अपने दमदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
Learn more