Vivo x fold 3 को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट

Vivo X Fold 3 Pro ने AnTuTu पर 2,176,828 प्वाइंट का स्कोर हासिल किया है। 

सीपीयू टेस्टिंग में 471,878 प्वाइंट, जीपीयू टेस्टिंग में 893,816 प्वाइंट, मेमोरी टेस्टिंग में 464,490 प्वाइंट और यूएक्स टेस्टिंग स्कोर में 346,644 प्वाइंट शामिल हैं। 

Vivo X Fold 3 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। 

LPDDR5 RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ, इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज है। 

Green Star

एंड्रॉइड 14 पर चलता है जिस पर MIUI 14 की लेयर है। 

Green Star

Vivo X Fold 3 सीरीज को मार्च के आखिरी हफ्ते, विशेषकर 27 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। 

मात्र 4,206 रूपये के आशान क़िस्त पर ख़रीदे Samsung Galaxy A34 5G दमदार फीचर्स के साथ