Volkswagen Virtus: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Volkswagen का काफी अच्छा प्रदर्शन मिल रहा हैं, ग्राहकों को इनकी कार काफी पसंद आ रही हैं। इस साल की रिपोर्ट में भी Volkswagen Virtus कार को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं क्युकी इस कार में सेफ्टी के साथ काफी लक्ज़री एक्सपीरियंस मिल रहा हैं।
इंजन ऑप्शन
Volkswagen Virtus में आपको मिल जाता हैं एक 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, इस दमदार इंजन द्वारा 115bhp की मैक्स पावर और 178Nm का पीक टॉर्क बनाया है। दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन का मिलता है जो की 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क बनाता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल रहा है।
20 km का मस्त माइलेज
माइलेज को लेकर भी कार काफी अच्छी हैं क्युकी इसमें आपको बढ़िया माइलेज मिल रहा हैं। कार के 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट और 1.5-लीटर डीसीटी वेरिएंट में 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल रहा हैं।
इंटीरियर फीचर्स
Volkswagen Virtus के इंटीरियर में आपको काफी बढिये सुविधाएं जैसे की एक 10.1-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वो भी एक और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ। इसी के साथ कार में वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, LED हेडलैंप्स, डियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल सीट जैसी सुविधाएँ भी मिल रही हैं।
सेफ्टी में नंबर 1
कार में सेफ्टी के लिहाज से आपको 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिल जाते हैं। Volkswagen Virtus को ग्लोबल NCAP टेस्ट में फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Volkswagen Virtus की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से रहती हैं और टॉप मॉडल के लिए 20 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से रहता है।
यह भी पढ़े –
मात्र 16 हजार रुपये में अपना बनाये Honda Activa 6G स्कूटी, जानें EMI प्लान
महज ₹1,669 की मंथली EMI पर घर ले आए माइलेज का राजा बाइक Bajaj Platina 100 को डैशिंग लुक के साथ …
Girlfriend के EX को जलाने के लिए आज ही खरीदें Yamaha FZ16 बाइक, 35,500 रुपये में खरीदें
7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyota Hycross, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट, देखें डिटेल्स
मारुति सुजुकी को कड़ी टक्कर देगी 2024 Renault KWID कार, जानें डिटेल