Vespa 946 Dragon : वेस्पा 946 ड्रैगन अब भारत का सबसे महंगा स्कूटर है जिसकी कीमत 14.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह वेस्पा 946 स्कूटर पर आधारित है और इसमें वही 150 सीसी इंजन लगा है, और यह मेटल-मोनोकोक बॉडी से लैस है, और इसमें आगे की तरफ सिंगल लीडिंग-लिंक शॉक है।
Vespa 946 Dragon Design
आपको बता दें कि Vespa 946 Dragon को एकदम नए अवतार में पेश किया गया है। स्कूटर की पूरी बॉडी हल्के गोल्डन रंग में रंगी हुई है, जो रियर व्यू मिरर, टेल रैक और पहियों तक फैला हुआ है। इस गोल्डन रंग के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाता है पन्ना हरे रंग का ड्रैगन का ग्राफिक, जो फ्रंट एप्रन से लेकर साइड पैनल तक फैला हुआ है। ये ड्रैगन ग्राफिक स्कूटर को एक दमदार और प्रीमियम लुक देता है।
Vespa 946 Dragon Performance
वेस्पा 946 ड्रैगन केवल 155 सीसी इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध है। स्कूटर में स्टील प्लेट मोनोकॉक फ्रेम दिया गया है, जिसे सस्पेंशन के लिए फ्रंट में सिंगल-आर्म शॉक अब्सॉर्बर और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। स्कूटर 12 इंच के व्हील्स पर चलता है और इसमें आगे और पीछे 220mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Vespa 946 Dragon Price
वही अगर Vespa 946 Dragon के कीमत की बात करें तो इतालवी निर्माता ने भारत में अल्ट्रा-लिमिटेड वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 14.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़े-
Interceptor 650 का बाजार खत्म करने आ गया Triumph Street Twin बाइक,महज 52 हजार देकर ले आये घर
Hero के इस शानदार बाइक के आगे Xtreme 160R 4V है फीका ,मात्र 38 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
होंडा लिवो पर टूट पड़ा Hero Passion XTEC बाइक, मात्र 17 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
Hyundai को धक्का मारकर मार्केट से बाहर निकालेगी New Maruti Swift 2024, देखे कीमत