Ultraviolette F77 Mach 2: दोस्तों इलेक्ट्रिक बाइक के मार्केट मे फिलहाल बहुत कम बाइक ही पेश की जा रही है, लेकिन अब यहां पर एक नई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक ने एंट्री ली है जिसका नाम Ultraviolette F77 Mach 2 है। यह बाइक अपने आप में बहुत ख़ास है, इसका स्पोर्टी डिजाइन और शानदार रेंज ग्राहको को खुब लुभा रही है। चलिए आपको इस बाइक की पूरी जानकारी देते हैं।
Ultraviolette F77 Mach 2
दोस्तों Ultraviolette बेंगलुरु स्थित एक ईवी कंपनी है । हाल ही में निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 को अपडेट किया है। बाइक का नया नाम F77 Mach 2 रखा गया है। बाइक दो वैरिएंट standard और recon में पेश कि गई है। बाइक Blue, Asteroid Grey, Turbo Red, Afterburner Yellow, Stealth Grey, Cosmic Black, Plasma Red, Supersonic Silver and Stellar White रंगों में उपलब्ध है।
नया डिज़ाइन और फीचर्स
Ultraviolette F77 Mach 2 के पिछले मॉडल की तुलना में इसमें नया चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट फोर्क्स पर F77 ने डिजाइन और नए कलर के साथ लिखा गया है। रिकॉन ट्रीम मे लेवल 10 के Switchable Regenerative ब्रेकिंग लेवल दिया गया है।
323 km की तगड़ी रेंज
Ultraviolette F77 Mach 2 के स्टेंडर्ड माडल को पावर देता है इसका पावरफुल 27kW मोटर, वही Recon को 30kW का मोटर पावर देता है। वही Standard माडल में 7.1kWh की बैटरी है दी गई है जो बाइक को 211 km की रेंज देती है वहीं और Recon ट्रिम में 10.3kWh बैटरी मिलती है जो इसे 323 km की रेंज देती है।
फिचर्स से लबालब
Ultraviolette F77 Mach 2 के दोनों वैरिएंट मे की सारे फिचर्स जैसे तीन राइड मोड, 5 इंच की TFT डिस्प्ले, Auto-dimming lights, hill hold, ABS और dynamic stability control जैसे फिचर्स शामिल हैं। वही Recon वेरिएंट में लेवल 4 ट्रैक्शन कंट्रोल भी देखने को मिलता है।
ब्रेकिंग सेफ्टी को तौर पर Ultraviolette F77 Mach 2 मे 41mm USD फ्रंट फोर्क्स और एक preload adjustable monoshock पर चलता है।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारतीय बाजार में Ultraviolette F77 Mach 2 को प्रीमियम सेगमेंट मे पेश किया गया है। इसकी कीमत पहले एक हजार ग्राहकों के लिए 2,99,000 रुपये रहने वाली है। वहीं, Ultraviolette F77 Mach 2 Recon के लिए इसकी कीमत 3,99,000 रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) कीमत रहने वाली है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM Duke 390, TVS Apache RTR 310, और Yamaha MT-03 जेसी स्पोर्टी बाक के साथ रहता है।
यह भी पढ़े-
Honda की इस SUV पर दिलो जान लुटा बैठे है ग्राहक, फीचर्स से लोडेड
मात्र ₹5,728 की आशन क़िस्त पर अपना बनाये इस भोकाली लुक वाली बुलेट को देखे डिटेल्स
Honda के नए स्कूटर ने निकाल डाली Hero की दादागिरी, 50km माइलेज ने दिया शॉक
Ola फिर बना इलेक्ट्रिक गाड़ियों का राजा, सिर्फ इतनी कीमत पर बेच रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैंक से निकाल लीजिये पैसे, चौखट पर आ गयी Mahindra की ये पॉवरफुल SUV