आज के वक्त में अगर आप अपने लिए बजट रेंज में एक दमदार Electric गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, एक ऐसी Electric गाड़ी जिसमें आपको दमदार Performance और ज्यादा रेंज मिले तो ऐसे में Ultraviolette F77 नाम की Electric गाड़ी आपके लिए सबसे अच्छा Option साबित हो सकती है। इसमें हमें 323 Km की रेंज, कई Advance Features और Attractive लुक देखने को मिलते हैं, जिसे आप सिर्फ 32,000 रुपये के Down Payment पर अपना बना सकते हैं।
Ultraviolette F77 की कीमत
सबसे पहले दोस्तों अगर हम इस Electric गाड़ी की Price की बात करें तो आपको बता दें कि आज के वक्त में यह गाड़ी अपने सपोर्ट लोगों के लिए मार्केट में काफी पॉपुलर हो रही है, जो भी Electric स्पोर्ट्स गाड़ी खरीदने का सपना देखते हैं। वह इस गाड़ी को लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं, इसकी Price की बात करें तो यह गाड़ी सिर्फ 2.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम Price पर मार्केट में उपलब्ध है।
Ultraviolette F77 पर EMI प्लान
अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो परेशान न हों, आप इस गाड़ी पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान की मदद ले सकते हैं, जिसके लिए आपको मात्र 32,000 रुपये का Down Payment करना होगा, जिसके बाद आपको अगले तीन सालों के लिए 9.7% की ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीनों तक किस्त के तौर पर हर महीने मात्र ₹8676 की मासिक EMI राशि बैंकों को जमा करनी होगी।
Ultraviolette F77 का Performance
अब दोस्तों अगर इस Electric गाड़ी के दमदार Performance की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें स्मार्ट Features के साथ-साथ कंपनी ने 10.3 kWh क्षमता का दमदार लिथियम आयन Battery पैक दिया है, जिसके साथ ही 30 kW Power वाली मोटर भी देखने को मिलती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह Electric गाड़ी 330 Km तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।
यह भी पढ़े>
एडवांस फीचर्स 348 CC की कड़क इंजन के साथ लांच हुआ, Rajdoot 350 देखे क्या है खास
Yamaha के इस धाकड़ बाइक के सामने KTM पानी कम चाय धासु फीचर्स के साथ कंटाप लुक
4,769 रूपये में ले जाये चमचमाती हुई Bajaj Pulsar NS160 एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन
Tata New Sumo 2024, will get standard features at a lower price, more powerful than Mahindra Bolero