TVS Star City Plus : टीवीस बाइक आज मार्केट में इसलिए ज्यादा पसंद किया जाता है की यह कम पैट्रोल में भी ज्यादा माइलेज देने के लिए जाना जाता है, टीवीएस की बाइक को उन लोगों को ज्यादा पसंद आती है, जो लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को पसंद करते हैं, ऐसा बहुत से कारण है, जिससे TVS Bike को इण्डिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है TVS Star City Plus इस तरह की बाइक है अच्छी दिखने के साथ साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है।
TVS Star City Plus Features List
टीवीएस बाइक कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने की भरपूर कोशिश करता है टीवीएस के इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, 17 इंच के पहियों, ट्यूबलेस टायर, आरामदायक सीट, USB मोबाइल चार्जर, बढ़िया माइलेज डिस्ब्रेक आदि जैसे कई फीचर्स दिया है अगर बाइक की प्राइस को ध्यान में रखा जाए तो इसमें मिलने वाली फीचर्स बहुत ही बढ़िया है, जो हमे बाइक चलाते समय काम में आते हैं।
TVS Star City Plus Engine
TVS Star City Plus बाइक में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आता है इस बाइक का यह इंजन 8.19Ps की पावर और 8.7 nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालने के बाद इस बाइक को 60 से 65 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं.
TVS Star City Plus Price
टीवीएस की बाइक कम प्राइस में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती है टीवीएस के इस बाइक की शुरुआती कीमत शोरूम में ₹78,770 से ₹81,920 के बीच है लेकिन बाइक को ऑन रोड लाते समय लगभग ₹ 85,000 पड़ सकते है बाइक को खरीदते समय इस पर मिलने वाले ऑफर्स को जरूर में ध्यान रखें ताकी बाइक पे आपको बेहतरीन डील मिल सके.
यह भी पढ़े :
अब Hyundai Venue को ले जाए मात्र 7.89 लाख में, देती हैं 20 किलोमीटर का धांसू माइलेज
सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर
पहाड़ो को भी मक्खन की तरह नाप देगा Hero का नया खली स्कूटर, इतनी कीमत पर होगा लांच
इस छोटी सी कार ने कर रखा हैं TATA, Mahindra को बेचैन, बिक गयी 33 लाख यूनिट